देश में इन दिनों धर्मपरिवर्तन की कई खबरें देखने को मिल रही है। बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों ऐसा ही मामला देखने को मिला था। जिसमें पुलिस जांच कर रही है। इसी बीच तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) ने धर्मपरिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दलितों के धर्म परिवर्तन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम केसीआर ने कहा, दलित ईसाई धर्म में परिवर्तित हो रहे हैं क्योंकि उन्हें समाज में सम्मान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, भारत में अभी भी गरीबी है और देश में दलितों की स्थिति में सुधार की जरुरत है।
‘दलित ईसाई धर्म अपना रहे तो यह हमारी गलती है’
दरअसल, कामारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना के सीएम ने यह बात कही। उन्होंने कहा, अगर दलित ईसाई धर्म अपना रहे हैं तो यह हमारी गलती है कि हम उनकी रक्षा करने में असमर्थ है। जैसे ही वे ईसाई धर्म अपनाते हैं, उन्हें वह सम्मान मिल रहा है जो उन्हें एक दलित के रूप में नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा वह खुद एक हिंदू हैं और जब वे देखते हैं कि दलित अभी भी गरीबी के कारण पीड़ित हैं तो उन्हें बुरा लगता है।
दलितों को सम्मान देकर रोका जा सकता है धर्मपरिवर्तन
के चंद्रशेखर राव ने कहा, इस देश में हर किसी को इन गरीबों और दलितों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद के लिए आगे आना चाहिए। धर्म परिवर्तन का मुद्दा हमेशा से ही एक गंभीर विषय रहा है। अब इसपर ध्यान देने कि जरूरत है। दलितों को सम्मान देकर उन्हें धर्म परिवर्तन करने से रोका जा सकता है।
सीएम ने आगे कहा कि दलितों का मसला 15 साल से भी अधिक समय से सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के बावजूद कई कारणों के बीच अब तक उलझा हुआ है। कोर्ट में भी यह मामला तीन जजों और दो न्यायाधीशों की पीठ के बीच उलझा रहा लेकिन अब उम्मीद है कि तीन न्यायाधीशों की पीठ ही इस पर विचार करेगी।