पश्चिम बंगाल में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर-शोर से अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही है। बीते दिन बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर कथित रुप से हमले की घटना सामने आई। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उनकी पार्टी टीएमसी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं, बीजेपी ने इसे सहानुभूति बटोरने की कोशिश करार दिया। हालांकि, अब मामला चुनाव आयोग के समक्ष पहुंच चुका है। बीजेपी और टीएमसी दोनों ही पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की है। इसी बीच ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर देश की अन्य विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
‘चुनाव जीतने के लिए कोई…’
बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया है। आज गुरुवार को उन्होंने कहा कि ‘इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। TMC ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कोई भी कदम उठा सकती है। उसका मकसद किसी भी तरह चुनाव जीतना है। भाजपा और RSS इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।’
‘यहीं है बीजेपी का चरित्र’
दूसरी ओर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भी ममता बनर्जी पर कथित तौर पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, बंगाल में जो किया गया है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। एक सिटिंग मुख्यमंत्री के साथ इस तरह के हमले करवाना, यह भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट है और ये उनका चरित्र भी है।
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि इसी तरह के हमले करके ये आगे बढ़ना चाहते हैं। यह मेरे घर में भी घुस गए थे, दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ करके आए हैं। तोड फोड़ करना, मार पिटाई करना, लोगों की हत्या कराना इनके चरित्र में है। यह भारतीय जनता पार्टी है या भारतीय झूठ पार्टी… उस पर क्या यकीन करें।