उत्तर प्रदेश में धार्मिक भेदभाव करने का एक मामला सामने आया हैं और ये भेदभाव स्कूल में एक टीचर ने एक छात्र के साथ किया है. दरअसल, एक छात्र ने डेस्क पर जय श्री राम लिखा और इस दौरान टीचर ने इस छात्र को बुरी तरह से प्रताड़ित किया.
Also Read- एक फिर माघ मेले की कमान संभालेंगे IPS ऑफिसर डॉ.राजीव नारायण मिश्रा .
छात्र ने डेस्क पर लिखा था जय श्री राम
जानकारी के अनुसार, ये मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ है यहाँ के गोविंदपुरम स्थित होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल में एक स्कूल के सातवीं कक्षा के एक छात्र इशांत चौहान ने डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया और डेस्क पर जय श्री राम लिखने की वजह से टीचर मनीषा मैसी बुरी तरह नाराज हो गयी. वहीं इसके बाद टीचर ने छात्र को प्रताड़ित किया. टीचर ने छात्र के मुंह पर फ्लूड लगाकर क्लास में अन्य साथी छात्रों के सामने अपमानित किया और उसके बाद उसे डांट कर बैठा दिया. वहीं जब इस घटना की सूचना हिंदू संगठन को मिली तो बवाल हो गया.
बवाल के बाद टीचर ने मांगी माफी
इस मामले की खबर मिलने के बाद हिंदू संगठन स्कूल पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन से पूरे मामले की शिकायत की. वहीँ मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. इस मामले पर बवाल होने के बाद शिक्षिका ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए परिजनों और स्कूल प्रबंधन से माफी मांग ली. वहीं टीचर ने सफाई दी कि उन्होंने छात्र के चेहरे पर फ्लूड से सिर्फ दो बिंदी लगाईं थीं. उनका इरादा गलत नहीं था वहीँ शिक्षिका मनीषा ने जो माफीनामा लिखकर दिया है, उसमें कहा है कि ऐसी गलती भविष्य में कभी भी नहीं करेंगी. वहीं हेड मिस्ट्रेस ने बच्चे के परिजनों से कहा है कि स्कूल में ऐसी घटना फिर कभी नहीं होगी.
टीचर को किया गया बर्खास्त
वहीँ हिंदू संगठनों की नाराजगी बढ़ते देख स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे स्कूल से बर्खास्त कर दिया है. इसी के साथ पुलिस का कहना है कि इस मामले में उन्हें दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. हालांकि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. शिक्षिका के माफी मांगने और स्कूल प्रबंधन के कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों की तरफ से मामला शांत हो गया.
आपको बता दें, इससे पहले भी एबीईएस कॉलेज में जय श्रीराम का नारा लगाने पर छात्र को दो प्रोफेसर ने मंच से उतार दिया था. घटना 21 अक्तूबर की थी. मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने कॉलेज परिसर के बाहर हंगामा कर नारे लगाए थे. इसके बाद कालेज प्रबंधन दोनो प्रोफेसर को निलंबित कर दिया था.
Also Read- मिचौंग तूफ़ान से मची तबाही के बाद जारी हुआ अलर्ट, इन राज्यों में भी होगी भारी बारिश.