पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी इस वक्त चुनावी मौसम
में डूबा हुआ है। इस राज्यों में चुनाव की वजह से सियासी पारा चरम पर पहुंचा हुआ
है। चुनावों के चलते वादों की झड़ी लगी हुई है। सभी पार्टियां जनता को लुभाने और
उनका वोट पाने के लिए बड़े बड़े चुनावी वादे करती हुई नजर आ रही हैं।
उम्मीदवार ने किए बड़े बड़े वादे
इसी बीच तमिलनाडु चुनाव के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार ने तो ऐसे ऐसे
वादे कर दिए है, जिसके बारे में अगर आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगें। इन निर्दलीय
उम्मीदवार का नाम है थुलम सरवनन, जो तमिलनाडु के मदुरै निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव
लड़ रहे हैं। उन्होनें चुनाव जीतने पर लोगों को आइफोन देने से लेकर चांद पर सफर
कराने तक के कई बड़े वादे कर दिए हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के हर घर में एक मिनी
हेलीकॉप्टर, हर साल एक करोड़ रुपये देने, शादियों के सोने के गहने, तीन मंजिला घर,
चांद पर सफर कराने समेत और भी कई बड़े बड़े वादे किए।
सरवनन अपने गरीब बुर्जुग माता पिता के साथ रहते हैं। अपना नामांकन
पत्र भरने के लिए उन्होनें 20 हजार रुपये ब्याज पर लिए।
जानिए क्या है इसके पीछे का मकसद?
एक चैनल की खबर के अनुसार सरावनन ने अपने वादों के पीछे का मकसद भी बताया।
उन्होनें कहा कि उनका उद्येश्य राजनीतिक पार्टियों के चुनाव में फ्री के वादे के पीछे
भागने के खिला लोगों को जागरुक करना चाहते हैं। मैं ये चाहता हूं कि लोग अच्छे
उम्मीदवार को चुनें, जो सामान्य और विनम्र लोग हो। उनका कहना है कि इन चुनावी
वादों के जरिए वो नेताओं के भारी-भरकम वादों की ओर लोगों का ध्यान खींचना चाहते
हैं।
सरावनन का चुनाव चिह्न भी काफी खास है और उसके पीछे भी एक मकसद छिपा
हुआ है। उनका चुनाव चिह्न कूड़ेदान है, जिसमें ये संदेश छिपा है कि अगर आप ऐसे
नेताओं को वोट देते हैं जिनके वादों को पूरा कर पाना संभव नहीं है तो इससे अच्छा
है आप अपना वोट कूड़ेदान में ही डालें।
और भी किए कई वादे
वैसे बता दें कि चांद पर सैर कराने और हेलिकॉप्टर देने के अलावा भी इन
निर्दलीय उम्मीदवार ने और भी कई वादे किए हैं। जिसमें घर में काम करने वाली
महिलाओं को रोबोट देना। हर फैमिली को एक नाव देना, जिसमें बोट राइड के लिए चैनल भी
लगा होगा। उन्होनें निर्वाचन क्षेत्र को ठंडा रखने के लिए 300 फुट ऊंचा कृत्रिम
बर्फ का पहाड़ बनाने का भी वादा किया। साथ में ये कहा गया कि उनके निर्वाचन
क्षेत्र के लोग स्पेस रिसर्च सेंटर का आनंद उठा पाएंगे और एक रॉकेट लॉन्च पैड भी
बनवाएंगे।