पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश में इस चुनाव में टीएमसी और बीजेपी में कड़ी टक्कर मानी जा रही है। हालांकि, प्रदेश के विधानसभा चुनावों के इतिहास में टीएमसी, बीजेपी की अपेक्षा हमेशा से अव्वल रही है। पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में नंदीग्राम विधानसभा सीट (Nandi gram Assembly seat) सबसे ज्यादा चर्चे में है।
प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) इस सीट पर आमने-सामने हैं। नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने एक सभा में चंडीपाठ किया। जिसपर अब सुवेंदु अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी पर बंगाल की संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया है।
‘जनसभा में किया गलत मंत्र का जाप’
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘इससे पहले, मुख्यमंत्री ने भगवान राम का कई बार अपमान किया था। गलत सरस्वती मंत्र का पाठ किया। उन्होंने फिर से जनसभा में गलत मंत्र का जाप किया। इस तरह उन्होंने बंगाल की संस्कृति का बार-बार अपमान किया है। बंगाल के लोग उसे नहीं चाहते जो बंगाल का अपमान करे।‘
दरअसल, ममता बनर्जी ने बीते दिन मंगलवार को नंदीग्राम में रैली की थी। जिसमें उन्होंने मंत्रोच्चार किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह नंदीग्राम को कभी नहीं भूल सकती है। सीएम बनर्जी ने कहा था कि सब कुछ भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम नहीं भूल सकती। अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम नहीं भूल सकती।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि नंदीग्राम ने मुझे स्वीकारा, इसलिए मैं यहां आई हूं। लोग फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। मैं गांव की बेटी हूं। नंदीग्राम के आंदोलन को मैं पूरे देश में लाने में कामयाब रही थी।
आज नंदीग्राम से पर्चा दाखिल करेंगी ममता
बता दें, आज बुधवार को ममता बनर्जी नंदीग्राम से पर्चा दाखिल करने वाली है। शुभेंदु अधिकारी भी आने वाले कुछ ही दिनों में इस सीट से पर्चा दाखिल करेंगे। प्रदेश की 294 विधानसभा सीटों पर इस बार कांटे की टक्कर है। बीजेपी इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है। वहीं, ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है।
लेफ्ट और कांग्रेस को इस चुनाव में कम सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन पश्चिम बंगाल में लेफ्ट का काफी पहले से ही वर्चस्व रहा है। पिछले चुनाव में लेफ्ट ने 27 तो कांग्रेस पार्टी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की थी। टीएमसी 211 सीटों पर जीत के साथ सबसे अव्वल रही थी। वहीं, बीजेपी को मात्र 3 सीटों पर जीत मिली थी।