क्या आप सोच सकते हैं कि कोई लाखों की नौकरी छोड़ देश लौट आए वो भी अपने सपने को पूरा करने। आज हम आपको एक सक्सेस स्टोरी बताएंगे जिसके बाद आपको यकीन हो जाएगा कि कई लोग ऐसा करने से बिल्कुल नहीं हिचकते। UPSC 2018 में कामयाबी हासिल कर चुकीं और IPS ऑफिसर बन चुकी पूजा यादव की कहानी से आप काफी ज्यादा इस्पायर होंगे।
लाखों के पैकेज वाली जॉब छोड़ी और…
पूजा यादव जिन्होंने घर के हालात खराब होने के बावजूद ठान लिया की हार नहीं माननी है। हरियाणा से शुरुआती स्टडी के बाद पूजा ने एमटेक किया फिर नौकरी करने कनाडा चली गई, जहां उनको अच्छी सैलरी दी जाती थी। उनका पैकेज लाखों में था, लेकिन देश से दूर होना उन्हें गवारा न था शायद। पूजा को ये मलाल रहता था कि उन्होंने अपने देश के लिए कुछ नहीं किया।
पूरा किया अपना सपना
फिर क्या था ऐसे में UPSC की परीक्षा में बैठने की उन्होंने ठानी। पहले प्रयास में कामयाबी नहीं मिली, लेकिन तब भी उनका हौसला नहीं टूटा। उन्होंने अपनी मेहनत को कई गुना बढ़ा दिया। आखिरकार नई रणनीति के साथ उन्होंने तैयारी की और दोबारा एग्जाम दिया। जिसमें कामयाबी भी मिली उनको और उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर IPS बनने का अपना सपना भी पूरा कर लिया।
UPSC देने वालों को ये मैसेज देती हैं पूजा
पूजा को कैडर गुजरात मिला और अभी वो ASP के पद पर है। पूजा के काम से सीनियर ऑफिसर्स भी काफी खुश रहते हैं। पूजा यूपीएससी की परीक्षा के लिए तैयारी करने वालों को संदेश देते हुए कहती हैं कि एक लंबी और थकाऊ प्रक्रिया हो सकती है यूपीएससी परीक्षा की तैयारी और कई बार निराश महसूस कर सकते हैं आप, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं। आप इसमें पूरी तरह न शामिल होकर मन को इसमें धीरे-धीरे लगाए। दिमाग को तरोताज़ा रखें।
पूजा यादव ऑफिसर बन गई। इसके बाद उन्होंने 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर विकल्प भारद्वाज से शादी कर ली। अब दोनों देश के विकास में अपना अपना योगदान दे रहे हैं। पूजा कहती हैं कि ‘कई बार हालात विपरीत होने के बाद हौसला हार जाते हैं लोग, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि कभी भी मेहनत खाली नहीं जाती।’