देश और दुनिया में कोरोना के मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। भारत में हर रोज कोरोना के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले महीनें हालात काफी बदतर हो गए थे। अस्पतालों में बेड्स की कमी, ऑक्सीजन की कमी, वेंटिलेटर्स की कमी के साथ साथ कई महत्वपूर्ण दवाईयों की कमी भी देखने को मिली थी।
तब हर रोज 4 लाख के करीब नए मामले सामने आ रहे थे। अब स्थिति में पहले की अपेक्षा कुछ सुधार देखने को मिल रहा है। भारत समेत दुनिया के तमाम देश अभी भी कोरोना संक्रमण के गिरफ्त में है।
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका शुरु से ही चीन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराता आ रहा है। इसी बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
बीजेपी नेता ने बोला हमला
वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रह चुके बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा है कि ‘कोरोना वायरस पर अमेरिका चीन से सवाल कर रहा है, भारत क्यों नहीं?’ जिसका उन्होंने खुद ही उत्तर भी दिया।
US is questioning China on Coronavirus, why India is not? Answer is: US financed the Wuhan Project so can ask questions. For India, TIFR and PM’s Principal Scientific Adviser participated in the Wuhan Project-in Nagaland-and received honorariums from China. So can’t ask.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 1, 2021
उन्होंने लिखा ‘उत्तर है: अमेरिका ने वुहान परियोजना को फाइनेंस किया है। ताकि प्रश्न पूछ सकें। वहीं भारत के नजरिए से देखें तो टीआईएफआर और पीएम के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने नागालैंड में वुहान परियोजना में भाग लिया और चीन से मानदेय प्राप्त किया। तो पूछ नहीं सकते।‘
90 दिनों में होगा दूध का दूध और पानी का पानी
दरअसल, कोरोना वायरस की उत्पत्ति और यह कहां से फैला…इसकी जांच को लेकर अमेरिका अड़ा हुआ है। वहीं, चीन की ओर से इस मामले पर नाराजगी जताई जा रही है। इसे लेकर चीन और अमेरिका एक बार फिर से आमने सामने हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले महीनंर ही इंटेलिजेंस एजेंसियों को 90 दिनों के अंदर यह पता लगाने का आदेश दिया है कि कोरोना वायरस कहां से फैला।
उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ ही महीनों में इस रहस्य से पर्दा उठ जाएगा। बता दें, दुनिया के तमाम देश कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। खबरों की मानें तो इसकी शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी जिसके बाद अब पूरी दुनिया इसका प्रकोप झेल रही है।
मौजूदा समय में अमेरिका के बाद भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। लेकिन भारत की ओर से इस मामले को लेकर डायरेक्ट चीन को टारगेट नहीं किया जा रहा, जिसके कारण बीजेपी नेता अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं।