RRB NTPC पर बवाल जारी: Khan Sir ने हाथ जोड़कर छात्रों से की अपील, जानिए क्या कुछ कहा?

By Ruchi Mehra | Posted on 28th Jan 2022 | देश
khan sir, video

रेलवे भर्ती परीक्षा RRB NTPC में कथित तौर पर गड़बड़ी के आरोपों को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। बिहार-यूपी के छात्र इस मामले को लेकर सड़कों (Bihar Students Protest) पर उतर आए और प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में छात्रों का प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने आज बिहार बंद का आह्वान किया। पटना में आज सुबह से छात्र सड़कों पर उतर आए हैं, जिसमें उनका सपोर्ट कई विपक्षी पार्टियां भी कर रही हैं। कई जगह छात्रों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है। छात्र ये प्रदर्शन बिहार में RRB NTPC CBT 2 और ग्रुप डी CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर कर रहे हैं। 

वहीं छात्रों के इस प्रदर्शन को लेकर विवादों में घिरे खान सर ने एक वीडियो (Khan Sir Video) जारी कर भावुक अपील की है। खान सर ने छात्रों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि वो विरोध प्रदर्शन का हिस्सा ना बनें। 

पटना के चर्चित कोचिंग संचालक खान सर ने वीडियो में कहा है कि छात्र बंद या विरोध प्रदर्शन में शामिल ना हो। रेलवे की तरफ से छात्रों की मांगों पर सहमति दे दी गई है। 

खान सर ने क्या कहा?

खान सर ने वीडियो में कहा- 'देखिए सारे स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी सूचना है। आपकी सारी मांगों को रखा गया। हम आपकी सारी दुविधाओं को दूर करते हैं। 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ना लें, ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का अभी वीडियो आया है। उन्होंने बताया कि मैंने रेलमंत्री से बात की। वो छात्रों की मांग को लेकरसहमत हैं। रेल मंत्री भी इससे सहमत हैं कि 20 गुना ज्यादा रिजल्ट देंगे। नंबर रिपीट नहीं होंगे। साढ़े तीन लाख बच्चों को और जोड़ा जाएगा। NTPC वालों की समस्या खत्म हो गई। ग्रुप डी वालों के सीबीडीटी 2 को अचानक जोड़ा गया था, उसे हटा दिया जाएगा। पीएम मोदी का भी इसमें दखल था, इसलिए आसानी से सहमति बन गई।'

अपनी अपील में खान सर ने ये भी बोले कि गलती रेलमंत्री या पीएम ने नहीं की थी। गलती RRB की थी। RRB भी कुछ चीजों से जूझ रही थी। इतने बड़ी परीक्षा कराने के लिए उसको कोई कंपनी जल्दी नहीं मिल रही थी। खान सर ने छात्रों से प्रदर्शन का हिस्सा इसलिए भी नहीं बनने की मांग की क्योंकि उनकी आड़ में अन्य लोग हिंसा और आगजनी करेंगे। खान सर ने कहा कि अगर आप लोग प्रोटेस्ट करेंगे तो कुछ अराजक तत्व आकर बवाल करेंगे और आप लोग बदनाम होंगे। 

उन्होंने कहा कि हम लोग बिना फीस लिए बच्चों को पढ़ा रहे हैं। फिर भी हमको शिक्षा माफिया कहा जाता है। अगर अब प्रोटेस्ट होता है और उसमें हिंसा हुई तो लोग हमें तालिबानी कहने लगेंगे। हम आपके साथ हमेशा खड़े रहे। शुक्रवार को आप लोग हमारे लिए खड़े रहिये और किसी प्रकार का प्रोटेस्ट मत कीजिये। 

दर्ज हुई FIR

दरअसल, जब से RRB NTPC परीक्षा के रिजल्ट सामने आए हैं, तब से छात्रों में इसको लेकर गुस्सा है। इसको लेकर 24 जनवरी को छात्रों ने बिहार में प्रदर्शन शुरू किया था, जो अब तक जारी हैं। इस प्रदर्शन की आग बिहार से होते होते यूपी समेत दूसरे राज्यों में भी पहुंची। वहीं इस दौरान खान सर समेत पटना के 6 शिक्षकों पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगा और उन पर FIR भी दर्ज की गई। 


Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.