उत्तर प्रदेश के सेक्टर 126 के रायपुर से लेकर नंगली वाजिदपुर सेक्टर 135 बांध मार्ग तक स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से लोगों की कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रात के वक्त लोगों को निकलने में दिक्कतें होती हैं। वहीं इसकी वजह से रोड पर लूटपाट की घटनाएं भी बढ़ गई है।
इसको लेकर शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन समस्या से निजात दिलाने की जगह इस काम की जिम्मेदारी नोएडा अथॉरिटी और सिंचाई विभाग एक-दूसरे पर डालने की कोशिश कर रहे है। दरअसल, दोनों ही निकाय ये तर्क दे रहे हैं कि ये सड़क उनके अनिसूचित क्षेत्र में नहीं आती।
यहां स्ट्रीट लाइट लगवाने को लेकर नंगली वाजिदपुर गांव के रहने वाले अशोक चौहान ने IGRS की मदद से नोएडा प्राधिकरण के विद्युत यांत्रिकी खंड 4 में शिकायत की थीं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि ये जगह शहर की डार्क प्वाइंट बन गई है। सड़क पर लूटपाट की घटनाएं आम बात हो गई है। फिर भी यहां पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने के लिए कोई भी विभाग काम नहीं कर रहा।
इस शिकायत के नोएडा प्राधिकरण की तरफ जवाब आया कि ये बांध उनके विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। ये सिंचाई विभाग की संपत्ति है। इसलिए यहां लाइट की व्यवस्था का काम सिंचाई विभाग के जिम्मे है।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने सिंचाई विभाग से भी इसकी शिकायत की और लाइट की व्यवस्था करने की मांग की। जिसके जवाब में ये कहा गया कि ये पूरा क्षेत्र नोएडा प्राधिकरण के अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसलिए वहां लाइट की व्यवस्था सिंचाई विभाग के द्वारा नहीं की जा सकती।
इससे ये तो साफ होता है कि इस शिकायत पर ये दोनों ही विभाग कार्रवाई करने को तैयार नहीं। नोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग एक दूसरे के पाले में गेंद डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे समस्या को आम लोगों को ही हो रही है।