IAS सक्सेज स्टोरी में आज हम लेकर आए हैं एक ऐसी महिला IAS ऑफिसर की कहानी जो एक ऐसी दंबग, निडर ऑफिसर है जो न तो वक्त की मोहताज है न तो उनको अपने फर्ज को पूरा करने से किसी का डर रोक सकता है। ये एक ऐसी ऑफिसर है जो जनता की सेवक बनकर अपनी ड्यूटी निभाती हैं। इनके काम करने का स्टाइल अलहदा है जिससे क्रिमिनल्स खौफ खाते हैं। नाम है IAS विजया नारायण राव जाधव जो कि झारखण्ड के गिरिडीह में SDM के पद पर तैनात रही है साल 2017 के अक्टूबर से। जाधव को कहीं कोई अवैध काम के बारे में जैसे ही पता चलता है वो वहां पहुंचकर तुरंत एक्शन लेती है और आरोपियों पर बेझिझक कार्रवाई करती हैं।
2015 में बनी IAS ऑफिसर
विजया जाधव पुणे की है और उनकी मां पढ़ाकू महिला थीं, जिनसे इमस्पायर होकर विजया भी पढ़ने में दिलचस्पी दिखाने लगी और सिविल सर्विस की तैयारी में भी लग गई। साल 2015 में वो कामयाब होकर आईएएस ऑफिसर भी बन गई। देश की 10 निडर दबंग महिला ऑफिसर में विजया का नाम लिया जाता है।
जाधव गिरिडीह में तैनात हैं जो कि भारत के 5 सबसे पिछड़े डिस्ट्रिक्ट में आता है। यहां अवैध पटाखा फैक्ट्री, बालू, माफिया, अवैध खनन जैसे कई गैर-कानूनी काम होने के बारे में आए दिन सुना जाता है। ऐसे में विजया ने एक्शन लिया और अवैध कारोबारों पर धावा बोलने के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई की और खनन माफिया पर एक्शन लिया।
विजया के नाम से कांपते हैं अपराधी
जाधव के काम करने का जो तरीका है वो क्रिमनल्स के होश उड़ा देता है। जो माफिया करोड़ों का अवैध बालू खनन धड़ल्ले से हर साल किए जा रहे थे उनके खिलाफ विजया का कार्रवाई करना वो भी बिना किसी दबाव के ये ऐसा करना बिहार और झारखंड बालू माफिया में खलमली पैदा करने देना वाला था।
साधारण कपड़ों में मरती हैं रेड
विजया ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने कुरैशी मोहल्ले में एक बार गौ तस्करों के खिलाफ एक्शन कुछ इस तरह से लिया कि सनसनी फैल गई। यहां पूरे फोर्स के साथ जनवरी साल 2018 में एसडीएम मार्निंग वॉक वाले पोशाक में ही पहुंच गया और उनके हाथ में पानी की बोतल थी। एसडीएम को देख ऐसा हड़कंप मचा की जहां तहां लोग भागे और अफरा-तफरी मच गई।
इसके बाद कत्लखाने में वो पहुंची और मांस के सैंपल लेने कहा। पशुपालन ऑफिसर से फिर यहां से 50 से 60 की संख्या में विजया ने गाय और बछड़ों को आजाद कराया और खुद अपने हाथों से उन्होंने कई गायों को पकड़कर वहां से निकाला।
एक बार विजया को इलाके में शराब की दुकानों के पास के ढाबों में अवैध शराब बेचे जाने और पिलाने के काम की जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने टीम का गठन कर रात के वक्त ही खुद टीम को लीड करती हुई हाथ में टार्च लेकर निकल पड़ीं और रेड डाली। इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब सराहा था।
आईएएस विजया ने बेंगाबाद में अवैध स्टोन क्रशिंग यूनिट को साल 2017 में सील किया। यहां भी वो एकाएक रेड डालने पहुंची थीं। आरोपियों के पास लाइसेंस नहीं थे यूनिट चलाने के लिए। रेड के वक्त कागजात मांगे गए क्रशर मालिक से तो उनके होश उड़ गए क्योंकि कागजात थे ही नहीं उनके पास। इस कार्रवाई से पूरे एरिया में हड़कंप मच गया था।
लेडी सिंघम कही जानी वाली जाधव साधारण कपड़ों में ही रेड मारने पहुंच जाती हैं। वो कभी मॉर्निंग वॉक तो कभी हाथ में टॉर्च लेकर अपराधियों पर कार्रवाई करती हैं। राज्य में गलत कामों पर लगाम लगाने का उनका ये अंदाज भी काफी चर्चा में रहता है।
विजया युवाओं के लिए आज एक प्रेरणा है जो आत्मविश्वास और साहस से भरी हैं और अपने फर्ज को पूरा करते हुए सुशासन स्थापित करने में लगी हैं और इसके लिए एक एक स्टेप आगे बढ़ती जा रही हैं।