आज के समय में अगर किसी के 10 रुपए भी खो जाते हैं तो लोग उसे जेब में रख लेते हैं और बेईमानी से कमाए 10 रुपए से खुश होते हैं। जिंदगी की यही सच्चाई है कि मेहनत से ज्यादा बेईमानी का पैसा पसंद किया जाता है। लेकिन हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद आपका इंसानियत पर से भरोसा फिर से जाग जाएगा और आपको यकीन हो जाएगा कि दुनिया में अभी भी बहुत ईमानदारी बाकी है। दरअसल हम ये सब इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एसटीएफ यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने ईमानदारी से जुड़ा एक बहुत ही अच्छा काम किया है।
हाल ही में आगरा जीआरपी थाने के कांस्टेबल द्वारा त्वरित कार्रवाई कर एक बुजुर्ग फरियादी की जान बचाई गई थी। ये खबर लगातार सोशल साइट्स पर चर्चा का विषय बन रही थी। ऐसे में एक और खबर ने उत्तर प्रदेश पुलिस को गौरवान्वित किया है।
पेश की ईमानदारी की मिसाल
यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा और कांस्टेबल अंकित गुप्ता ने अपनी ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है कि जिसने भी वीडियो देखा वो दंग रह गया, दोनों पुलिसकर्मियों ने एक अनजान यात्री की खोई हुई सोने की चेन लौटा दी है। फिलहाल ये घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।
STF आगरा यूनिट के इंस्पेक्टर श्री यतीन्द्र शर्मा और हेड का० अंकित गुप्ता सरकारी कार्य से इंदौर-अमृतसर ट्रेन से सहारनपुर जा रहे थे।
रात्रि में लगभग 9 बजे जब वो वॉशरूम गए तो वॉशरूम के बाहर उन्हें एक गोल्ड चेन पड़ी मिली। वहां कोई था नहीं। जब वे उसे लेकर अपने कोच में आए तो हेड का०… pic.twitter.com/LIMHk59tmK— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) September 26, 2024
मिली सोने की चेन
दरअसल, इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी के लिए आगरा से सहारनपुर जा रहे थे। ट्रेन में सफर के दौरान जैसे ही वो हाथ धोने के लिए बाहर निकले तो उन्हें गेट के पास एक सोने की चेन पड़ी मिली। उन्होंने तुरंत समझ लिया कि ये किसी यात्री की खोई हुई चेन होगी। चेन को संभालकर उन्होंने अपने साथी पुलिसकर्मी अंकित गुप्ता की मदद से आस-पास के डिब्बों में उस यात्री की तलाश शुरू कर दी। काफी कोशिशों के बाद उन्होंने उस यात्री को ढूंढ निकाला और उसे खोई हुई सोने की चेन लौटा दी।
3 लाख की थी सोने की चैन
बताया जा रहा है कि इस सोने की चेन की कीमत करीब 3 लाख रुपये थी। अपनी खोई हुई चेन वापस पाकर यात्री काफी खुश हुआ और उसने इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा और उनकी टीम का शुक्रिया अदा किया। उसने एक वीडियो के जरिए अपनी खुशी और उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ भी शेयर की। एसटीएफ इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा आगरा में अपनी ईमानदारी और बेहतरीन कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उन्हें सरकार की तरफ से गैलेंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा की इस ईमानदारी ने पूरे पुलिस महकमे का मान बढ़ाया है।
और पढ़ें: क्या खत्म हो जाएगा Beer Biceps का करियर? Ranveer Allahbadia के दो यूट्यूब चैनल हुए डिलीट