…तो इस वजह से पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा दीप सिद्धू, इस खास महिला दोस्त की मदद से दे रहा है चकमा

…तो इस वजह से पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा दीप सिद्धू, इस खास महिला दोस्त की मदद से दे रहा है चकमा

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद एक नाम काफी सुर्खियों में आ गया। वो नाम है दीप सिद्धू का। रिपब्लिक डे के दिन लाल किले पर जो भी घटना घटी, उस दौरान दीप सिद्धू भी मौजूद था। जिसके बाद से ही वो कई तरह के आरोपों के घेरे में आ गया। दीप सिद्धू को पकड़ने की कोशिश में पुलिस लगातार लगी हुई है। उस पर ईनाम भी घोषित किया जा चुका है। लेकिन फिर भी अब तक वो पुलिस के शिकंजे में नहीं आ पाया।

पुलिस की पकड़ से दूर दीप सिद्धू

हैरान कर देने वाली तो ये है कि सिद्धू हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और वो वीडियोज डालकर अपनी बातें रख रहा है। ऐसे में इस तरह के सवाल लगातार उठाए जा रहे हैं कि अगर दीप सिद्धू सोशल मीडिया पर एक्टिव है और लगातार वीडियो डाल रहा है, तो पुलिस क्यों नहीं उसको पकड़ पा रही?

खास महिला दोस्त से मिल रही मदद

इससे जुड़ी एक अहम जानकारी अब हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने ये दावा किया है कि पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू जो भी वीडियोज फेसबुक या फिर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल रहा है, उसमें उसकी मदद एक महिला दोस्त मदद कर रही है। जिसके चलते वो पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो पा रहा है।

जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वीडियो बनाने के बाद दीप सिद्धू अपनी महिला मित्र को उसे भेजता है और फिर वो ही इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं। यहां बड़ी और गौर करने वाली बात ये है कि ये महिला मित्र जो दीप सिद्धू की मदद कर रही है, वो देश में नहीं बल्कि बाहर विदेश से इस काम को कर रही है। जिसके चलते पंजाबी सिंगर अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया।

पुलिस का इसके बारे में कहना है कि जांच एजेंसी को भटकाने के लिए दीप ऐसे हथकंडे अपना रहा है। वो एक शातिर अपराधी है, जो पुलिस के साथ लुका-छुपी का खेल खेल रहा है।

यही वजह है कि पुलिस अब तक ये पता लगाने में कामयाब नहीं हो पाई कि दीप सिद्धू कहां पर छिपा हुआ है। हालांकि पुलिस की कोशिशें अभी भी जारी हैं। हाल दी में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर एक लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया।

लगातार डाल रहा वीडियोज

गौरतलब है कि दीप सिद्धू हिंसा के बाद कई वीडियोज सोशल मीडिया पर डाल चुका है। जिसमें वो खुद को बेगुनाह बताता हुआ नजर आ रहा है। एक वीडियो में दीप सिद्धू ने कहा था कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया और इसलिए उसे कोई डर नहीं। दीप सिद्धू ने वीडियो में कहा था कि वो इस मामले में सबूत जुटा रहा है और पुलिस के सामने पेश होने के लिए एक-दो दिन का वक्त चाहिए। साथ ही उसने ये भी कहा था कि उसके परिवार को जांच एजेंसियां परेशान ना करें। हालांकि पंजाबी सिंगर अब तक फरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here