उत्तर प्रदेश में इस समय पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। यहां 3 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है। आईपीएस अभिषेक वर्मा को प्रतीक्षारत कर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात कुंवर ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का नया एसपी बनाया गया है। राजेश कुमार द्वितीय को गाजियाबाद कमिश्नरेट का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। हापुड़ के एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह विनीत भटनागर को नियुक्त किया गया है। एक तरफ जहां अभिषेक वर्मा के इस तबादले को रूटीन तबादले के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल के तबादले को रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की शिकायत से जोड़कर देखा जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार, 16 जुलाई को एक व्यक्ति ने डायल-112 पर फोन करके बताया कि उसके मरीज को, जो रामा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती है, अस्पताल में बंधक बनाकर रखा गया है तथा उसे छोड़ा नहीं जा रहा है। व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस दल मौके पर पहुंची थी।
उत्तर प्रदेश : हापुड़ जिले के SP और ASP कल रात हटा दिए गए। वजह जानेंगे तो चौक जाएंगे।
एक महिला मरीज ने शिकायत की थी कि उसका बेहतर इलाज नहीं हो रहा है। दरोगा जांच करने पहुंचे। मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर बिगड़ गए कि तुम्हारी मुझसे बात करने की हिम्मत कैसे हुई। डायरेक्टर ने इंस्पेक्टर… pic.twitter.com/RahVG5F2iA
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 17, 2024
इंस्पेक्टर से हुई हाथापाई
आरोप है कि रामा मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों और डॉक्टरों ने एक सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी की और धक्का-मुक्की की। इसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल को मौके पर भेजा। उन्होंने रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को समझाया और पुलिसकर्मी को अपने साथ बैठाकर समझौता कराया।
हालांकि इस मामले में डायल-112 पर कॉल करने वाले व्यक्ति की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई, इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
रामा मेडिकल कॉलेज ने की शिकायत
पुलिस सूत्रों के अनुसार एएसपी को इस मामले में रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके मेडिकल कॉलेज को मनमाने तरीके से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इससे उनकी छवि खराब हुई है।
इसी बीच ये अफवाह उड़ रही है कि एसपी और एएसपी के खिलाफ कार्रवाई रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की शिकायत के बाद की गई है। इस बीच अंदरूनी सूत्रों से खबर मिली है कि इस मामले में सीओ और इंस्पेक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
आपको बता दें कि आईपीएस गौरव बंशवाल को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर भेजा गया है। एसपी शामली रहे अभिषेक को पुलिस अधीक्षक बिजनौर बनाया गया है। जबकि एसपी बिजनौर रहे नीरज कुमार जादौन को एसपी हरदोई के पद पर भेजा गया है।