देश की राजधानी दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन बैन है। दिल्ली आपदा प्रबधंन प्राधिकरण (DDMA) ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर पर सामूहिक समारोहों पर रोक लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए। साथ ही में DDMA ने कोरोना के इस नए गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है।
इसी सिलसिले में बीते दिन साउथ दिल्ली के महरौली में स्थित एक क्लब को सील कर दिया। इस क्लब में 600 से भी ज्यादा लोग पार्टी कर रहे थे। गुरुवार 23 दिसंबर रात 10.45 पर महरौली के एक फेमस क्लब में अचानक ही चैकिंग के लिए पूरी एक टीम पहुंच गई। टीम ने क्लब में 600 लोगों का जमावड़ा देखा, जो पूरी तरह से कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन था।
इसके बाद कल्ब में जो भिड़ थी वो इधर-उधर हो गई। DDMA ने मौके पर ही क्लब को सील कर दिया। वहीं, प्रशासन ने अपील करते हुए कहा है कि सभी ऐसी जगह जैसे क्लबहो या फिर पार्टी करने की भी जगह हो वहां कोरोना को ध्यान में रखते हुए दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुनिश्चित करें कि वो कोरोना की मौजूदा स्थिति में सुपर स्प्रेडर न बनें।
आपको बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच इस साल क्रिसमस और नए साल पर होने वाले आयोजनों पर पाबंदी लगा दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर पाबंदी लगाने का आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे है, जिसको देखते हुए ही ये फैसला लिया गया।