टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन कर अपना जलवा दिया। पुरुष और महिला दोनों ही हॉकी टीम का परफॉर्मेंस ओलंपिक में शानदार रहा। एक ओर जहां पुरुष हॉकी टीम 41 सालों के बाद भारत को मेडल दिलाने में कामयाब हुई, तो वहीं महिला हॉकी टीम ने भी पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
खेल रत्न पुरस्कार का बदला नाम
अपनी टीमों के इस दमदार प्रदर्शन पर देश के लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। तो वहीं हॉकी में शानदार प्रदर्शन के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा दांव चला और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल दिया और रखा भी ‘हॉकी के जादूगर’ यानी मेजर ध्यानचंद के नाम पर।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते बताया कि अब से खेल रत्न अवॉर्ड, देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी के नाम से नहीं बल्कि मेजर ध्यानचंद के नाम से जाने जानेंगे। सरकार के द्वारा ये बड़ा फैसला लेते ही हर तरफ इसकी चर्चाएं शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। कई लोग मोदी सरकार के इस फैसले की जमकर तारीफ करने लगे, तो कुछ ये भी सुझाव देने लगे कि अब और किन-किन चीजों का नाम आगे बदला जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदले जाने पर लोगों ने कैसा रिएक्शन दिया, आइए बताते हैं इसके बारे में आपको…
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस बड़े फैसले का ऐलान करते ही ट्विटर पर इससे जुड़े कई हैशटैग ट्रेंड होने लगे। जिसमें लोग अलग अलग तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग मोदी सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए और जो भी चीजें गांधी परिवार के नाम पर हैं, उन्हें भी बदलने की मांग करने लगे। तो कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पीएम से उनके नाम पर रखे गए नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने को कहने लगे।
गांधी परिवार से जुड़े और चीजों के नाम बदलने की मांग की
एक यूजर ने मोदी सरकार के इस फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा- ‘450 से अधिक योजनाओं, भवनों, संस्थानों, परियोजनाओं और पुरस्कारों के नाम सिर्फ नेहरू-गांधी परिवार के तीन सदस्यों के नाम पर रखे गए हैं। जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी। उन सभी को बदलने का समय आ गया है।’
एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए पूछा- ‘राजीव गांधी कौन सा खेल खेलते थे जो अवार्ड का नाम भी रख दिये?’
दूसरे शख्स ने सरकार के फैसले को सही बताते हुए मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की भी मांग की। उसने कहा- ‘शुक्रिया पीएम नरेंद्र मोदी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को ये सम्मान देने के लिए। वो भारत रत्न के भी हकदार हैं, कृप्या इस पर भी घोषणा करें।’
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने की भी उठी मांग
वहीं एक अन्य यूजर ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने की भी मांग करते हुए लिखा- ‘इस निर्णय की सराहना की जानी चाहिए। मेरा अनुरोध है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सचिन तेंदुलकर या कपिल देव जैसे क्रिकेटर पर रखना चाहिए।’
इसके अलावा एक और शख्स ने वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम की फोटो को लेकर भी ट्वीट करते हुए तंज कसा और कहा- ‘मुझे उम्मीद है कि वो विश्व स्तरीय वैज्ञानिक की तस्वीर को टीकाकरण सर्टिफिकेट से हटाकर किसी असली वैज्ञानिक के साथ भी बदल देंगे।’
एक और पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा- ‘नाम बदलने में पहले से ही माहिर हैं नरेन्द्र मोदी। इससे पहले भी बेरोजगारी का नाम बदल कर ‘आत्मनिर्भरता’ कर चुके हैं।’