मुरादाबाद के लोगों को जल्द ही स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने जा रही है। यहां स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को संचालन करने के लिए के मैनाठेर स्थित इलेक्ट्रानिक चार्जिंग बस डिपो का निर्माण करीब करीब पूरा हो चुका है। दरअसल, सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएगीं। चार्जिंग डिपो समेत हर 5 किमी पर शहर में भी चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने की तैयारी है।
वैसे पहले दिसंबर में संचालन के लिए 25 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें मिलनी थीं लेकिन इस प्रक्रिया के देरी हुई, जिसके चलते अब तक ये बसें नहीं मिल पाई। मैनाठेर में चार्जिंग डिपो का निर्माण अंतिम चरण में है। हर बस के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगेगा। चार्जिंग प्वाइंट लगाने का काम एक दूसरी कंपनी को दिया गया है।
एक बार चार्ज होने के बाद ये स्मार्ट बसें 120 किमी तक चल सकती है। वहीं इस दौरान शहर में बस चलते हुए बैटरी खत्म होने की संभावनाएं भी बनी रहेगी। इसके लिए ही शहर में चार्जिंग प्वाइंट लगाए जा रहे है। साथ में बस स्टापेज भी बनाए जाने हैं।
ये स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें कौन से मार्गों पर चलेगीं इसको लेकर एक कमेटी बनाई गई है, जो ही ये तय करेगी। इसमें क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज की अहम भूमिका होगी। 15 किमी की सीमा के दायरे में ये बसें चलाई जाएगीं। इस कमेटी का हिस्सा क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज के अलावा एमडीए उपाध्यक्ष, RTO, नगर आयुक्त, बस कंपनी के सचिव, UPSRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक हैं। फिलहाल बसों के मार्ग का निर्धारण पूरी तरह तय नहीं। हालांकि मुख्य मार्गों पर इन बसों का संचालन होगा। इस स्मार्ट बसों के लिए हर पांच किमी पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। एक बस की बैटरी चार्ज होने में 2 से ढाई घंटे का वक्त लगेगा।