श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सिख लगाएंगे अयोध्या में लंगर

Sikhs will serve langar in Ayodhya in Shri Ram Mandir Pran Pratistha program
Source- Google

अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम मंदिर का शुभारंभ होने वाला है. 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा और पीएम मोदी समेत देश के दिग्गज लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. वहीं इस खुशी के मौके पर पंजाब के निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर द्वारा यहाँ पर लंगर का आयोजन किया जायेगा और इस लंगर सेवा के लिए निहंग सिखों का एक जत्था राशन लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुआ है.

Also Read- भारत के ठुकराने पर मालदीव के शुरू हो जाएंगे बुरे दिन, जानिए मालदीव को क्या क्या देता है भारत. 

निहंग सिंहों जत्था हुआ अयोध्या के लिए रवाना

जानकारी के अनुसार, अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम में लंगर सेवा का आयोजन करने के लिए निहंग सिखों का एक जत्था चंडीगढ़ से रवाना हुआ है. चंडीगढ़ से ये जत्था राशन व अन्य साजो सामान के 2 ट्रकों को साथ अयोध्या जा रहे हैं.  निहंग सिंहों का ये जत्था बाबा फकीर सिंह रसूलपुर की याद में अयोध्या के लिए राशन लेकर जा रहा है जो अयोध्‍या में पहुंचने वाले दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा प्रदान करेंगा.

वहीँ लंगर सेवा को लेकर इस निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर ने बताया कि ना सिर्फ उनके पूर्वजों की श्री भगवान राम के प्रति सच्ची श्रद्धा व आस्था रही है बल्कि उनकी भी उतनी ही है साथ ही इसी कारण उन्होंने कहा कि अब जब 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही तो वे पीछे कैसे रह सकते हैं. इसलिए निहंग सिंहों के साथ अयोध्या में लंगर लगा देश विदेश से आने वाली संगत की सेवा करेंगे.

निहंग बाबा ने बताया कि आगामी 14 जनवरी माघी के शुभ अवसर पर अयोध्या में लंगर सेवा कि शुरुआत कर दी जाएगी, जो कि निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सिखों का लंगर कि सेवा करने का बहुत बड़ा इतिहास है। उन्होंने बताया कि आदि गुरु नानक देव जी ने लगभग 15 वीं शताब्दी में लंगर की शुरूआत की थी।

प्राण प्रतिष्ठा के पहले शुरू होगा पूजा-पाठ का कार्यक्रम

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. इसके लिए अयोध्या में उद्घाटन समारोह की भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के एक हफ्ते पहले से पूजा- पाठ का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

Also Read- 1996 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ऐसा क्या कहा था, जिसे लेकर अब हो रही है चर्चा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here