पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां प्रदेश की हर सीट पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करने में जुट गई है। पश्चिम बंगाल की सियासत में नंदीग्राम विधानसभा सीट काफी चर्चा में है।
टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) कई बार टीएमसी विधायक के रुप में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं, पिछले दिनों ममता बनर्जी ने भी इस सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
ऐसे में इस बार शुभेंदु अधिकारी इस सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है। इसी बीच शुभेंदु अधिकारी ने ऐलान किया है कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़े या नहीं लड़े लेकिन ममता बनर्जी को जरुर हराएंगे।
शुभेंदु अधिकारी का पूरा बयान
नंदीग्राम सीट अधिकारी परिवार का गढ़ माना जाता है। कहा जाता है कि उस इलाके में अधिकारियों का जबरदस्त वर्चस्व है। लेकिन गौर करने वाली बात यह भी है कि शुभेंदु अधिकारी (Shvendu Adhikari) उस सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ते आए हैं और जीतते आए हैं। लेकिन इस बार वह टीएमसी उम्मीदवार के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर नंदीग्राम से चुनाव लड़ सकते हैं।
ऐसे में पार्टी का नाम बदलेगा तो परिस्थितियां भी बदल सकती है। हालांकि शुभेंदु अधिकारी ने स्पष्ट रुप से कहा है कि अगर बीजेपी उन्हें ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम में नहीं उतारती है तो भी वह वहां से टीएमसी सुप्रीमो की हार सुनिश्चित करेंगे।
ममता बनर्जी ने दी थी खुली चुनौती
खबरों के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि पार्टी मुझे नॉमिनेट करती है या नहीं, मगर मैं ममता बनर्जी को नंदीग्राम में हराऊंगा, यह मेरी जिम्मेदारी है। पिछले दिनों प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने अधिकारी को नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी थी।
वहीं, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर अधिकारी नंदीग्राम से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।
दो सीटों से चुनाव लड़ सकती है ममता बनर्जी
बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016 में भवानीपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी।
इस बार नंदीग्राम विधानसभा सीट से उनके चुनाव लड़ने की संभावना है लेकिन प्रदेश की सियासत में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि सीएम बनर्जी भवानीपुर और नंदीग्राम दोनों सीटों से चुनाव लड़ सकती है। पिछले चुनाव में टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी।