आफताब का होगा नार्को टेस्ट
श्रद्धा हत्याकांड की जाँच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अब हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) का नार्को टेस्ट (narco test) करने जा रही है। दरअसल, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पूछताछ के दौरान कई बार अपने बयान बदले हैं जिसके बाद आफताब नार्को टेस्ट किया जाएगा।
Also Read- अब फ्री में कर सकेंगे Taj mahal का दीदार.
साकेत कोर्ट ने दिए थे निर्देश
शुक्रवार (18 नवंबर) को दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court) ने इस मामले की सुनवाई करते हुए रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को 5 दिन के अंदर नारकोटिक्स करने का आदेश दिया था। अदालत ने यह भी आदेश दिए थे कि आरोपी आफताब पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल न किया जाए। हालांकि जब भी किसी आरोपी का नार्को टेस्ट करवाया जाता है, तब उसकी रजामंदी भी जरूरी होती है। इसी वजह से कोर्ट में उसकी सहमति से संबंधित सवाल पूछा गया था।
नार्को टेस्ट में पूछे जाएंगे ये सवाल
वहीं इस नार्को टेस्ट में आफताब अमीन पूनावाला से करीब 50 से ज्यादा सवाल पूछे जा सकते हैं। इस दौरान आफताब, से उसके प्रोफेशनल करियर और श्रद्धा को लेकर सवाल किए जाएंगे। वहीं इसी के साथ इस घटना को उसने कैसे अंजाम दिया साथ ही घटना में उसके साथ कौन-कौन शामिल है वो भी सवाल किए जाएंगे।
मर्डर वेपन को लेकर होंगे सवाल
इस मामले में करवाई करने वाली पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आफताब ने कैसे, किस चीज से श्रद्धा के 35 टुकड़े किए है और इस घटना के लिए उसने कौन सा मर्डर वेपन इस्तेमाल किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी आफताब पुलिस को गुमराह करने और जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। वह हत्या में इस्तेमाल किए गए वेपन की जानकारी नहीं दे रहा है। इस नार्को टेस्ट में यह भी उगलवाया जाएगा।
इस जगह भी हुई पूछताछ
दिल्ली पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में रविवार (20 नवंबर) को मुंबई के मीरा रोड इलाके में पहुंची। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस और मानिकपुर पुलिस एक ऐसे व्यक्ति से पूछताछ कर रही है जिसने श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली पहुंचने में मदद की थी।
आपको बता दें, ये मामला दिल्ली का है जहाँ पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के 35 टुकड़े कर दिए और इसके बाद उसके शव के टुकड़ों को जंगल में फेक दिया.
Also Read-पत्रकार से आतंकी बने मोस्ट वांटेड मुख्तार बाबा मीडियाकर्मियों को दे रहा धमकी.