देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हालात में पहले की अपेक्षा काफी सुधार देखने को मिल रहा है। लेकिन देश के कई राज्यों की राजनीतिक गलियारों में हलचलें काफी तेज है। बीजेपी शासित उत्तराखंड में सीएम परिवर्तन के बाद, यूपी से भी कुछ ऐसी ही खबरें सामने आ रही थी, मौजूदा समय में बीजेपी शासित कर्नाटक में बवाल जारी है।
अब मध्यप्रदेश सरकार और केंद्रीय नेतृत्व के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा, ऐसा दावा किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने तो यह तक कह दिया है कि प्रदेश में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और राजनीतिक अस्थितरता तेजी से आने वाली है।
जानें क्या है पूरा मामला?
बीते दिन बुधवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने इसे सौजन्य भेंट बताया। उन्होंने कहा कि ‘पीएम से मुलाकात पूरी तरह से कोरोना पर ही केंद्रित थी। तीसरी वेब को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार के प्रयासों के बारे में मोदी जी को अवगत कराया गया।‘
पीएम से मुलाकात के दौरान ली गई पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर भी चर्चा का विषय बनी रही। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों ही नेता एक दूसरे से काफी दूर बैठे दिख रहे हैं। वहीं, पुरानी तस्वीरों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत पीएम मोदी के करीब रखी गई कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं।
‘सरकार बदल गए हैं…’
कांग्रेस पार्टी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में अस्थिरता का दौर आने वाला है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा गया कि ‘मोदी ने शिवराज से दिखाई दूरी…
तस्वीर-1
यूपी के सीएम को बगल में बिठाया
तस्वीर-2
उत्तराखंड के सीएम को बगल में बिठाया
तस्वीर-3
असम के सीएम को बगल में बिठाया
तस्वीर-4
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज को दूर बिठाया
सरकार बदल गए हैं,
सरकार बदलने वाली है’
मोदी जी ने शिवराज से दिखाई दूरी-
तस्वीर – 1
– यूपी के सीएम को बग़ल में बिठायातस्वीर – 2
– उत्तराखंड के सीएम को बग़ल में बिठायातस्वीर – 3
– असम के सीएम को बग़ल में बिठायातस्वीर – 4
– मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज को दूर बिठाया।सरकार बदल गये हैं,
सरकार बदलने वाली है। pic.twitter.com/HkaMkiT3Mp— MP Congress (@INCMP) June 16, 2021
बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस की ओर से दी गई प्रतिक्रिया पर बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी बड़े भाई की तरह राज्य सरकार का ख्याल रखते हैं। कांग्रेस खयाली पुलाव बनाती है। इस तरह की अनरलग बयानबाज़ी करने और गलत खबरें वायरल करने के बजाए अगर कांग्रेस जनता की भलाई पर ध्यान दे तो उन्हें पुण्य मिलता।‘
दरअसल, बीजेपी शासित कई राज्यों में इन दिनों उठा पटक का खेल चल रहा है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान का पीएम मोदी से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।