इस वक्त की एक दुखद खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने की वजह से वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। कमाल खान लखनऊ में अपने परिवार के साथ बटलर पैलेस में रहते थे। वो NDTV के मशहूर पत्रकार थे। उनकी शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी।
कमाल खान के अचानक आई निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। तमाम लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं। कमाल खान के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर दुख जताया। सीएम योगी ने कहा कि पत्रकारिता की ये अपूरणीय क्षति है। कमाल खान चौथे स्तंभ व निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे। परवर दिगार उनकी आत्मा को शांति दें।
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कमाल खान को श्रद्धांजलि दी गई। सपा ने लिखा- ‘अत्यंत दुखद! एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतकाल, अपूरणीय क्षति। दिवंगत आत्मा को शांति दें भगवान। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।’ बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत मीडिया जगत से जुड़े लोगों से लेकर आम जनता तक कमाल खान के निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैं।
कमाल खान खबरों को पेश करने के अपने अलग अंदाज और भाषा के लिए काफी मशहूर थे। वो NDTV में एग्जिक्यूटिव एडिटर के पोस्ट पर थे। उन्होंने लखनऊ समेत देश में कई जगहों पर विभिन्न मुद्दों पर रिपोर्टिंग की थीं। बेहतरीन पत्रकारिता के लिए कमाल खान को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका था। साथ ही उन्हें राष्ट्रपति से गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड भी मिला था।