रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप का एक बड़ा मुकाबला खेला गया। भारत और पाकिस्तान की टीमें इस दौरान आमने सामने थीं। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान भारत को हराने में कामयाब रहा। जहां एक ओर टीम इंडिया के मैच में हारने से पूरा देश मायूस था, तो वहीं इस दौरान कई जगहों पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए भी कुछ लोगों को देखा गया। जिसको लेकर भारी बवाल देश में देखने को मिल रहा है।
यूपी में 7 लोगों पर केस
वहीं पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ यूपी की योगी सरकार सख्त हो गई। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है। पुलिस ने मामले में 7 लोगों को अब तक नामजद कर दिया।
पाकिस्तान को सपोर्ट करना पड़ा भारी
उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में पाकिस्तान को सपोर्ट आए लोगों के अगेंट्स मुकदमा दर्ज करके उनको अरेस्ट किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक शख्स बदायूं का है। उसने फेसबुक पर पाकिस्तान के सपोर्ट में एक पोस्ट किया था। इस दौरान उसने पाकिस्तान के झंडे की फोटो लगाकर जश्न मनाया था। वहीं बरेली से भी एक व्यक्ति के खिलाफ केस हुआ। उन पर ये आरोप लगे हैं कि उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप पर स्टेटस डाले और शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौज भी की। सीतापुर में भी पाक के समर्थन में स्टेटस लगाने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज हुई और उसे अरेस्ट कर लिया गया।
इसी मामले का एक और आरोपी बरेली के इज्जतनगर थानाक्षेत्र से है। उस पर भी व्हाट्सएप स्टेटस में पाकिस्तानी खिलाड़ी को सपोर्ट करने और भारतीय टीम के बारे में अपशब्द लिखने के आरोप है। एक मामला आगरा के जगदीशपुर थाने में सामने आया। यहां पाक की जीत पर खुशी और जश्न मनाने वाले तीन कश्मीरी छात्रों पर केस हुआ। छात्रों ने कथित तौर पर व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाकर पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर की और साथ ही देश विरोधी नारेबाजी भी की।
राजस्थान में टीचर अरेस्ट
ऐसे मामले सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही सामने नहीं आए। देश के अलग अलग हिस्सों में जीत के बाद पाकिस्तान को लोग सपोर्ट करते दिखे। इस मामले में बीते दिन राजस्थान के उदयपुर से एक शिक्षिका को अरेस्ट किया गया। साथ ही उनकी नौकरी भी चली गई। पाकिस्तान के सपोर्ट में स्टेटस लगाते हुए उन्होंने लिखा था कि हम जीत गए। इसको लेकर ही उनके अगेंट्स एक्शन लिया गया।