
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान 4 जवान भी घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। वहीं, सुरक्षाबलों और पुलिस की कार्रवाई में बीते 24 घंटों में 9 आतंकवदी मारे गए हैं। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में भी 6 दहशतगर्दों को ढेर किया गया था।
श्रीनगर में जो एनकांउटर हुआ वो श्रीनगर के पंथा चौक पर हुआ। जो आतंकी एनकाउंटर में मारे गए है, उनकी पहचान अभी नहीं हुई है। पिछले 36घंटो में जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी मार गिराए जा चुके हैं।
श्रीनगर में मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारुद बरामद किया गया है। ये ऑपरेशन अभी जारी है। एनकांउटर में दोनो तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। पहले आतंकियों ने गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उनकी गलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में 4 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए।
गौरतलब है कि पिछले 36 घंटे में कश्मीर में तीन एनकाउंटर हो चुके हैं। दो मुठभेड़ साउथ कश्मीर के दो अलग-अलग जिलों में हुईं, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादी मारे गए। इनमें से 2 आतंकी पाकिस्तान के थे। मारे गए आतंकियों के पास में भारी मात्रा में हथियार और गोल-बारूद बरामद हुआ.
No comments found. Be a first comment here!