जम्मू और कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने आतंक पर एक बार फिर बड़ा प्रहार किया। जैश ए मोहम्मद के तीन आंतकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ बडगाम के चाडूरा इलाके में हुई। इसकेबारे में जानकारी देते हुए IGP कश्मीर ने बताया कि बडगाम में हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद समेत कई चीजें बरामद हुई। मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए है। जिनमें से अब तक एक की पहचान हुई है। वो श्रीनगर का रहने वाला वसीम था। इनके पास से 3 AK 56 राइफलें बरामद की गई है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ गुरुवार रात को शुरू हुई। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने बडगाम जिले के जोलवा गांव में तलाश एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया जिसने मुठभेड़ का रूप ले लिया।
सुरक्षा एजेंसियों को चाडूरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने इलाके को घेरा और तलाशी अभियान चलाया। जिस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देखा तो जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पहले एक आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिरायाबाद में दो और आतंकियों को ढेर कर दिया।
वहीं इससे पहले बुधवार को पुलवामा भी एक एनकाउंटर हुआ था, जिसमें भी सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गिराए गए। इसके अलावा मंगलवार को कुलगाम में हुई मुठभेड़ के दौरान लश्कर ए तैयबा के 2 आतंकवादी ढेर हुए थे।