देश में इन दिनों तमाम विध्वंसकारी ताकतों के सक्रिय हो जाने और देश के 75 वें 15 अगस्त की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस ने अभी से ही सुरक्षा के फुल-प्रूफ इंतजाम करने शुरु कर दिए हैं। राजधानी दिल्ली में तत्काल प्रभाव से धारा-144 लागू कर दी गई है।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से इस बावत आदेश भी जारी कर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी को इस आदेश का पालन करना है और यदि कोई भी व्यक्ति धारा-144 का उल्लंघन करता पाया जाता है तो प्रशासन उसके खिलाफ कड़े कानूनी कदम उठाएगी।
पुलिस ने जताई हमले की आशंका
दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हाल-फिलहाल कुछ समय से आतंकवादी/विध्वंस्कारी गतिविधियों से असामाजिक तत्वों के सक्रिए होने की खबरें लगातार मिल रही थीं। खुफिया सूचनाएं मिल रही हैं कि विध्वंसकारी ताकतें हवाई हमला करने की भी कोशिश कर सकती हैं।
उन हवाई हमलों में पैरा-मोटर्स, पैरा-ग्लाइडर्स, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट्स, हैंग-ग्लाइडर्स, रिमोट से संचालित/नियंत्रित होने वाले एयरक्राफ्ट्स, हवा में उड़ने वाले गरम गुब्बारे (एयर बलून), छोटे साइज के मगर बेहद ताकतवर एयरक्राफ्ट्स का भी इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। इसलिए दिल्ली में आगामी 16 अगस्त तक धारा-144 लागू रहेगी। साथ ही दिल्ली के सीमा क्षेत्र के आसमान में भी इस तरह की गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी।
उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यह पाबंदियां शहर से 16 अगस्त 2021 को धारा-144 हटने के बाद से ही खत्म होंगी। इसी बीच 15 अगस्त का कार्यक्रम भी आयोजित होना है, जिसको ध्यान में रखते हुए भी इस तरह की पाबंदी जरूरी थी।
खबरों की मानें तो इस आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों पर इंडियन पैनल कोड की धारा-188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने अपने आदेश में इस बात का साफ-साफ जिक्र कर दिया है। आदेश में लिखा गया है कि यह आदेश सार्वजनिक/सामूहिक रूप से जारी किया गया है।
लिहाजा राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले या प्रवेश करने वाले को शहर में धारा-144 लागू कर दिए जाने की सूचना अलग से दिया जाना न तो संभव है, न ही जरूरी। हर कोई इसी आदेश का अनुपालन करे। जो इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, उसके खिलाफ कड़े कानूनी कदम उठाए जाएंगे।