नए कृषि कानून के विरोध में किसानों के आंदोलन को 9 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस पर अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। एक ओर कानून वापसी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। तो दूसरी तरफ सरकार ने भी अड़ियल रवैया अपनाया हुआ है। सरकार कानून वापसी के लिए तैयार नहीं। ना तो दोनों पक्षों में 26 जनवरी के दौरान हुई हिंसा के बाद समाधान निकालने के लिए कोई बातचीत हुई।
लाठीचार्ज में कई किसान हुए जख्मी
इस बीच किसानों का आंदोलन लगातार किसी का किसी वजह से चर्चाओं में बना हुआ। बीते दिन करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद सियासी पारा एक बार फिर से चढ़ गया। लाठीचार्ज के दौरान कुछ किसान लहुलूहान भी हो गए। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और सिर्फ विपक्षी पार्टियां ही नहीं, सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग भी इसकी जमकर आलोचना कर रही है।
हुआ कुछ यूं था कि शनिवार को किसानों ने करनाल में प्रदर्शन करते हुए ट्रैफिक को रोक दिया। किसान सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को बैठक के लिए जाते वक्त रोकना चाहते थे। इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया, जिसमें 10 लोग घायल भी हुए।
वीडियो में ये फरमान देते नजर आ रहे SDM
इस बीच करनाल के SDM की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में SDM पुलिसकर्मियों को कुछ निर्देश देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में SDM को प्रदर्शनकारियों के सिर फोड़ने की बात कहते हुए सुना जा रहा है।
वीडियो में SDM आयुष सिन्हा पुलिसकर्मियों के साथ खड़े हैं और वो कहते नजर आ रहे हैं कि कोई भी किसान बैरिकेड के पार ना जाए। आयुष कहते हैं- ‘ये बहुत साफ और सिंपल है। जो भी हो, जहां से भी हो, इससे आगे कोई भी नहीं जाएगा। अगर वो ऐसा करता है तो लाठी से उसका सिर फोड़ देना। इसके लिए किसी निर्देश या डायरेक्शन की जरूरत नहीं। उठा-उठा कर मारना। हम किसी भी तरह से सिक्योरिटी ब्रीच नहीं होने देंगे। हमारे पास पर्याप्त फोर्स है।
आगे SDM ये पुलिसकर्मियों से ये भी पूछते हैं कि कोई इश्यू तो नहीं है। जिनका वहां मौजूद पुलसिकर्मी नहीं में जवाब देते हैं। इसके बाद SDM कहते हैं हेलनेट पहन लो। हम पूरी रात नहीं सोए। 2 दिनों से ड्यूटी कर रहे हैं। यहां से एक भी बंदा नहीं जाना चाहिए। जो जाए उसका सिर फूटा होना चाहिए।
बीजेपी सांसद ने भी उठाए सवाल
SDM के इस वायरल वीडियो के बाद बवाल मचना शुरू चुका है। उन्हें हटाने की मांग की जा रही है। इसके अलावा विपक्षी पार्टियां तो इस पर सरकार को घेर ही रहे हैं। साथ ही बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी SDM की वीडियो शेयर करते हुए इस पर सवाल खड़े किए।
वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ये वीडियो एडिटेड हो और डीएम ने ऐसा ना कहा हो। नहीं तो लोकतांत्रिक भारत में हमारे नागरिकों के साथ ऐसा करना अस्वीकार्य है।’
I hope this video is edited and the DM did not say this… Otherwise, this is unacceptable in democratic India to do to our own citizens. pic.twitter.com/rWRFSD2FRH
— Varun Gandhi (@varungandhi80) August 28, 2021
जनरल डायर से की खट्टर सरकार की तुलना
इसके अलावा विपक्षी पार्टी कांग्रेस बीते दिन किसानों पर हुए लाठीचार्ज और इस वीडियो को लेकर बीजेपी को जमकर घेरती नजर आ रही हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तो हरियाणा सरकार की तुलना जनरल डायर तक से कर दी। सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर लिखा- ‘किसानों से जनरल डायर जैसा व्यवहार कर रही खट्टर सरकार। पहले मोदी-खट्टर सरकारों ने तीन काले कानूनों से खेती का खून किया। अब भाजपा-जजपा सरकार किसानों का खून बहा रही है।’
किसानों से जनरल डायर जैसा व्यवहार कर रही खट्टर सरकार!
पहले मोदी-खट्टर सरकारों ने तीन काले कानूनों से खेती का खून किया,
अब भाजपा-जजपा सरकार किसानों का खून बहा रही है।#किसान_विरोधी_खट्टर #FarmersProtestहमारा बयान :- pic.twitter.com/YNjbjbhjQu
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 28, 2021
घटना पर क्या बोले सीएम खट्टर
वहीं बीते दिन घटी इस घटना पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसानों को प्रदर्शन करना था, तो शांतिपूर्वक तरीके से करते, उस पर कोई आपत्ति नहीं थी। शांतिपूर्ण प्रदर्शन में किसान पत्थर मारते हैं, हाईवे जाम करते हैं, तो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को कुछ तो करना होगा। मुख्यमंत्री ने आगे ये भी कहा कि पुलिस की ज्यादती है, तो दंडित किया जाएगा और अगर किसानों की ज्यादती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।