देश की सत्ता की बागडोर पिछले 7 सालों से मोदी सरकार के हाथ में है। 2019 में जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को दोबारा से चुना था। पीएम मोदी ने अपने इन 7 सालों के कार्यकाल के दौरान हर तबके को ध्यान में रखकर कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की है। किसानों से लेकर गरीबों, मजदूर, छोटे कारोबारियों, महिलाओं, युवाओं के लिए कई योजनाओं ये सरकार लेकर आई है। आइए आज हम आपको मोदी सरकार के द्वारा लाए गए ऐसी ही योजना के बारे में बताते हैं…
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
सबसे पहले बात करते हैं, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की। पीएम मोदी की सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। 12 नवंबर 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सरकार ने नई नियुक्तियां करने वाले एंप्लॉयर्स को सब्सिडी दी जाएगी। स्कीम के तहत उन कर्मचारियों को कवर किया जाएगा, जिन्होंने एक अक्टूबर 2020 से लेकर 30 जून 2021 के बीच में नौकरी ज्वॉइन की होगी। मोदी सरकार ये योजना देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लेकर आई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना
अब आपको बताते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में। ये योजना मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल के दौरान लाई थी। स्कीम के तहत सभी निम्न, पिछड़े, आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग के उन लोगों को सरकार पक्का मकान देना चाहती, जो अभी कच्चे मकान में रह रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि वो साल 2022 तक देश के हर परिवार के सिर पर पक्की छत दें।
आयुष्मान भारत योजना
हेल्थ के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार आयुष्मान भारत योजना लेकर आई है। योजना का मकसद देश की गरीब जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है। योजना के तहत मोदी सरकार हर लाभार्थी को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराती है। इसकी मदद से गरीब लोगों को इस लायक बनाया जाता है कि वो गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त में करा सकें। योजना में सरकारी अस्पतालों को शामिल किया गया है और 1350 लिस्टेड बीमारियों का इलाज कराने की सुविधा मिलती है।
अटल पेशन योजना
अब आपको बताते हैं अटल पेंशन योजना के बारे में। योजना का मकसद लोगों को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाना है। योजना का फायदा उठाकर लोग अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है। जो लोग इस योजना के तहत आवेदन करेंगे उनको 60 वर्ष की उम्र के बाद बाद मासिक पेंशन मिलेगी।
किसान सम्मान निधि योजना
मोदी सरकार 2024 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य पर भी काम कर रही है। सरकार किसानों के लिए एक बेहद ही खास योजना लेकर आई, जिसका नाम है किसान सम्मान निधि योजना। योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय मदद करना है। सरकार की तरफ से छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। 2-2 हजार रुपये की तीन किश्तें सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर करती हैं।
मुद्रा लोन योजना
साल 2015 में मोदी सरकार मुद्रा लोन योजना लेकर आई थीं। इसका मकसद छोटे कारोबार शुरू करने में मदद करना है। योजना के अंतर्गत कारोबार शुरू करने के लिए सरकारी बैकों से 10 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। इस योजना में तीन तरह के लोन दिए जाते हैं, जिसमें पहला शिशु लोग है, जिसके तहत लोग 50 हजार तक का लोन ले सकते है। वहीं किशोर लोन में 50,000 से 5 लाख रुपये और तरुण लोन में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है।
जन धन योजना
2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके जन धन योजना का ऐलान किया गया था। इसका मकसद देश की जनता को बैंकिंग से जोड़ना था। योजना के तहत जीरो बैलेंस से अकाउंट खुलवाने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा और भी लाभ योजना के अंतर्गत मिलते हैं। अकाउंट होल्डर को 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपए का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है। योजना के तहत करोड़ों लोगों को लाभ मिला। यही नहीं योजना के तहत एक हफ्ते में सबसे ज्यादा 1 करोड़ 80 लाख 96 हजार 130 बैंक अकाउंट खोलने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।
उज्जवला योजना
वो परिवार जिनके पास अब तक गैस कनेक्शन नहीं था, उनके लिए ये योजना सरकार लेकर आई। योजना के तहत ऐसे गरीब परिवारों को मुफ्त में LPG कनेक्शन मुहैया कराया जा रहा है। एक मई 2016 को सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। अब तक करोड़ों परिवारों को योजना से फायदा हो चुका है।
स्वनिधि योजना
रेहड़ी-पटरी वाले लोगों के लिए सरकार ने स्वनिधि योजना शुरू की। इस स्कीम के तहत छोटे सड़क विक्रेता को अपना काम शुरू करन के लिए सरकार 10 हजार रुपये का लोन उपलब्ध कराती है। रेहड़ी-पटरी वावों को ये लोग एक साल के अंदर किस्तों के रूप में वापस लौटना होता है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
इस योजना में देश के 80 करोड़ गरीब नागरिक आते हैं। इन लोगों को मुफ्त राशन दिया जाता है, जिसमें 5 किलो गेहूं और चावल और एक किलो दाल दी जाती है। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में राशन सरकार ने मुहैया कराया था। अब इस साल भी नवंबर तक सरकार ने इस योजना का विस्तार किया है।
सौभाग्य योजना
गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिए सरकार ने सौभाग्य योजना की शुरुआत की। अभी भी देश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां देश में बिजली नहीं है। योजना के तहत सरकार हर घर को एक सोलर पैक, 5 LED बल्ब एक पंखा देगी।
स्टैंड अप इंडिया
2016 में स्टैंड अप इंडिया योजना लेकर आई थीं। योजना का मकसद देश में रोजगार को बढ़ावा देना है। इसके लिए 10 लाख से एक करोड़ तक का लोन दिया जाता है। लोन SC, ST, पिछड़ा वर्ग और महिला कारोबारी को मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम पर मोदी सरकार काम कर रही है। जिसके तहत ही सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत की। इसके योजना के तहत लोग अपनी बच्चियों के भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं। जिन लोगों के घर में 10 साल से कम उम्र की लड़की हो, वो इस योजना के तहत 250 रुपये से अकाउंट खुलवा सकते है। इसके बाद हर वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी होता है। एक वित्त वर्ष में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है। इस पैसे का इस्तेमाल लड़की की पढ़ाई या फिर शादी के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
असंगठित क्षेत्र यानि Unorganized Sector के लिए ये योजना है। इसके तहत 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3 हजार रुपये की मासिक पेशन मिलेगी। जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते है, वो इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। इसमें घर के काम करने वाली मेड, ड्राइवर, प्लंबर, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक, धोबी और खेतिहर मजदूर शामिल हैं।
पीएम कौशल विकास योजना
युवाओं को रोजगार पाने में ये योजना मदद करती है। सरकार स्कीम के तहत 10वीं, 12वीं ड्राप आउट स्टूडेंट को मौका देती है। ऐसे युवाओं को ट्रेनिंग देकर नौकरी के लिए तैयार किया जाता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।