महाराष्ट्र में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भले ही बीजेपी और शिवेसना की राहें अलग हो गई हो। फिर भी दोस्ती अब तक बरकरार है। ऐसा हम नहीं बल्कि दोनों पार्टी के नेता ही कह रहे है। बीते दिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान देकर कहा था कि बीजेपी-शिवसेना दुश्मन नहीं है।
‘हम भारत-पाकिस्तान की तरह’
वहीं उनके इस बयान पर अब शिवसेना नेता संजय राउत की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने फडणवीस के बयान पर बोलते हुए शिवसेना और बीजेपी के रिश्ते को आमिर और किरण जैसा बता दिया।
संजय राउत ने कहा- ‘महाराष्ट्र की राजनीति में हम भारत-पाक जैसे नहीं हैं। अब आप लोग आमिर खान और किरण राव को ही देखें। हम उनकी तरह हैं। शिवसेना-बीजेपी का राजनीतिक रास्ता भले ही अलग हो, लेकिन दोस्ती अब भी बरकरार है।’ बता दें है कि आमिर-किरण ने शादी के 15 सालों बाद अलग होने का फैसला ले लिया। हालांकि दोनों ने कहा है कि वो अच्छे दोस्त हैं और हमेशा परिवार की तरह बने रहेंगे। यानी संजय राउत का ये कहना है कि भले ही शिवसेना-बीजेपी अलग हो गए हो, लेकिन अच्छे दोस्त हैं।
पूर्व सीएम ने भी दिया था ये बयान
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी थीं। रविवार को उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी और पूर्व सहयोगी शिवसेना आपस में दुश्मन नहीं। हालांकि कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद जरूर है। फडणवीस ने कहा कि राजनीति में कोई ‘किंतु-परंतु” नहीं होता। जब उनसे ये पूछा गया कि क्या दोनों पार्टियां फिर से एक बार साथ आ सकती हैं, जिस पर फडणवीस ने कहा कि स्थिति के आधार पर सही फैसला होगा।
पूर्व सीएम ने आगे ये भी कहा था कि हमारे मित्र (शिवसेना) ने साथ में 2019 विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में शिवसेना ने उन्हीं लोगों से हाथ मिला लिया, जिनके खिलाफ हमने चुनाव लड़ा।
क्या फिर साथ आएंगे बीजेपी-शिवसेना?
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सियासत में बीते दिनों से हलचल मची हुई है। ऐसी खबरें चल रही हैं कि कुछ समय से बीजेपी और शिवसेना के बीच कोई खिचड़ी पक रही है। दरअसल, पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थीं।
वहीं हाल ही में संजय राउत ने बीजेपी नेता आशीष शेलार से भी मिले थे, जिसके बाद सियासी अटकलों का दौर और तेज हो गया। हालांकि इस पर संजय राउत ने कहा था कि वो सार्वजनिक कार्यक्रम में आशीष से मिले थे। वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी सियासी अटकलों को ये कहकर विराम लगा चुके हैं कि दोनों साथ में आकर सरकार नहीं बनाएंगे।