नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े बीते लंबे वक्त से काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। वानखेड़े ने जिस तरह बीते कुछ समय में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर काफी किया उसके लिए वो सुर्खियों में आए। अब समीर वानखेड़े से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, समीर वानखेड़े की आज यानी 31 दिसंबर को NCB से विदाई होने जा रही है। उनका कार्यकाल आज खत्म हो रहा है और वानखेड़े ने सेवा विस्तार की मांग नहीं की।
इससे पहले सितंबर में ही वानखेड़े को चार महीने का सेवा विस्तार दिया गया था। बीते दिनों मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले पर की गई छापेमारी को लेकर वानखेड़े जबरदस्त सुर्खियों में आए, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी बुरी तरह फंस गए थे। फिर NCP नेता नवाब मलिक के साथ भी उनका काफी विवाद हुआ।
NCB ने इसको लेकर एक बयान भी जारी किया, जिसमें कहा था कि मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त होगा, वो विस्तार की मांग नहीं करेंगे। अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक उन्होंने 96 लोगों को अरेस्ट किया और 28 मामले दर्ज किए। 2021 में उन्होंने 234 लोगों को गिरफ्तार किया और 117 मामले दर्ज किए। NCB ने आगे ये भी बताया कि समीर वानखेड़े ने लगभग 1000 करोड़ रुपये की 1791 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त की। साथ ही उन्होंने 11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को फ्रीज किया।
समीर वानखेड़े NCB से पहले एयर इंटेलिजेंस यूनिट के डिप्टी कमिश्नर और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अतिरिक्त एसपी के रूप में भी काम कर चुके है। इसके अलावा वो सीमा शुल्क के सहायक आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए थे और मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात थे।
गौरतलब है कि बीते साल बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सामने आए ड्रग्स एंगल की जांच करने के लिए वानखेड़े NCB पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 33 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। काम में उत्कृष्टता के लिए 2021 में ही उन्हें ‘गृह मंत्री पदक’ से भी सम्मानित किया गया।
इस साल अक्टूबर में वो तब काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गए जब समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने क्रूज जहाज पर छापेमारी की थी, जिसमें कथित तौर पर ड्रग्स भी बरामद हुए। मामले में आर्यन खान को अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में मामले को लेकर वानखेड़े ही काफी विवादों में घिर गए। उन पर कई तरह के आरोप लगाए गए, जैसे कि ड्रग विरोधी एजेंसी के अधिकारियों ने शाहरुख खान से पैसे निकालने का प्रयास किया गया था। NCP नेता नवाब मलिक ने भी वानखेड़े के खिलाफ कई आरोपों लगाए थे। उन्होंने वानखेड़े पर नकली प्रमाण पत्र से नौकरी हासिल करने तक के आरोप लगाए थे।