अगले साल देश के कई बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में लग गई है। आरोप-प्रत्यारोप शुरु हो गए है, पार्टियां आगामी चुनाव के लिए अपनी रणनीति बनाने में लगी है। जनसंख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
मौजूदा समय में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वहां बीजेपी की सरकार चल रही है लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि प्रदेश की कई विपक्षी पार्टियां इस चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुट गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा करते नजर आ रही है।
‘पत्रकारों को धमका रही बीजेपी’
इसी बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और महासचिव राम गोपाल यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनवा नहीं जीत पाएगी। राम गोपाल यादव ने कहा, बीजेपी सरकार ने दिखाया कि कोरोना वायरस के कारण केवल 2300 लोगों की मौत हुई है। मगर स्वतंत्र सूत्रों के अनुसार 15-17 लाख लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
सपा महासचिव ने राम जन्मभूमि चंदे को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, जब राम भक्त ही गुल्लक चुरा कर ले जाए तो क्या किया जाए। उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो पत्रकार खुलासा कर रहे हैं, उन्हें बीजेपी की ओर से धमकाया जा रहा है। रामगोपाल यादव ने कहा, बेशर्मी की भी हद होती है। यो तो कहें कि सबूत फर्जी है या इसे स्वीकार करें और इस पर जांच शुरु करवाए।
वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार को लेकर निशाने पर सरकार
सपा नेता ने यूपी और देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, पूरे राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार सुस्त है। देश में भी वैक्सीनेश का यही हाल है, जहां अमेरिका अपनी 70 प्रतिशत जनता को वैक्सीन लगा चुका है। हम सिर्फ 10 प्रतिशत के आस-पास ही पहुंच पाए हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन पर हो रही सियासत पर कहा कि हमारे पूरे परिवार ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। हमारे कार्यकर्ता भी कोरोन वैक्सीने लगवा रहे हैं। इसमें राजनीति की कोई बात नहीं है, हम लोग फोटो में यकीन नहीं रखते।
300 सीटे जीतेगी सपा
राम गोपाल यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2022 विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगले चुनाव में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस या बीएसपी से गठबंधन नहीं करेगी। सपा महासचिव ने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य 300 से ज्यादा सीटें जीतने का है। वहीं, बीजेपी 40-50 सीटों पर ही सिमट जाएगी।