अजमेर दरगाह के मौलवी सलमान चिश्ती (Salman Chishti) को अजमेर पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सलमान चिश्ती का वीडियो सामने आने के बाद केस दर्ज कर लिया था। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सलमान चिश्ती अभी अपने घर में मौजूद है। फिलहाल सलमान चिश्ती को दरगाह थाने में रखा गया है, उससे पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। (Salman Chishti) ने बीजेपी ले निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सर धड़ से अलग करने का धमकी भरा वीडियो बनाया था। जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होगया तब मौलवी सलमान चिश्ती फरार हो गया था।
वीडियों में क्या बोला
सलमान चिश्ती ने दो मिनट पचास सेकंड के वीडियो में नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। वीडियो में सलमान चिश्ती कह रहा है कि ‘वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह नहीं बोलता, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, सलमान ये वादा करता है।’ सलमान चिश्ती ने अपने विवादित वीडियो में आगे उसने अपने आपको ख़्वाजा का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि ”मैं आज भी चीरने का दम रखता हूं”। जिससे साफ़ पता चल रहा है कि सलमान मुसलमानों को भड़काने वाली बातें भी कह रहा है।
सलमान चिश्ती हिस्ट्रीशीटर भी है
अपनी खादिम ख़िदमदगारी के लिए जाने जाने वाला अजमेर दरगाह के मौलवी सलमान चिश्ती एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ 13 मामले भी दर्ज हैं। इसपर 307 सहित मारपीट के अलग-अलग थानों मे भी मामले दर्ज है। सलमान चिश्ती को हत्या सहित कई मामलों में कोर्ट ने तो बरी कर दिया है। दरगाह थानेदार पदाधिकारी के अनुसार सलमान के खिलाफ दरगाह थाने में 4 मामले में केस दर्ज हैं, जिसमें हत्या और हत्या के प्रयास सहित मारपीट के मामले दर्ज हैं। सलमान पर आखिरी मामला 2020 में दर्ज हुआ था। जहां उसपर मारपीट का आरोप लगा था।
एक और मौलवी ने भी दिया था विवादित बयान
मौलवी सलमान चिश्ती से पहले भी 17 जून को गरीब नवाज की दरगाह के बाहर से निकाले गए मौन जुलूस में दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती ने भी भड़काऊ भाषण दिया था और नारा लगाया था “गुस्ताख ए रसूल की यही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा” जिसके बाद उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी। “गुस्ताख ए रसूल की यही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा” वाला नारा इनदिनों जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा काफी बोलै जा रहा है।
खादिमों की संस्था ने सलमान चिश्ती से किया किनारा
खादिम सलमान चिश्ती (Salman Chishti) द्वारा नूपुर शर्मा पर विवादित वीडियो को जारी करने और उसके वायरल होने के बाद खादिमो की संस्था सैयद अंजुमन जादगान के पदाधिकारियों ने इस मामले से किनारा करते हुए कहा कि ”सलमान चिश्ती ने व्यक्तिगत रूप से अपना वीडियो जारी किया है, जिसका अंजुमन सैयद जादगान संस्था का कोई लेना देना नहीं है”। साथ ही संस्था के सचिव सरवर चिश्ती ने बयान जारी कर यह भी कहा कि आगे से अगर कोई इस तरह का वीडियो जारी करता है तो उसकी जिम्मेदारी खुद की होगी इसमें अंजुमन उनका साथ नहीं देगी।