राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बीते दिनों हिंदू और मुस्लिमों के डीएनए को लेकर एक टिप्पणी की थी। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है चाहे वो किसी भी धर्म के क्यों न हों। जिसके बाद तमाम बड़े नेताओं और राजनीतिक दलों ने भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया थी और हमला बोला था। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने भी आरएसएस प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि देश में सब का डीएनए एक है लेकिन गौमांस खाने वालों का डीएनए कभी हमसे नहीं मिल सकता।
जनसंख्या नियंत्रण पर कही ये बात
बीते दिनों दौसा में साध्वी प्राची ने यह बयान दिया। वहीं, जनसंख्या नियंत्रण पर भी साध्वी ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, जिनके भी दो से ज्यादा बच्चे हों उन लोगों की सरकारी सुविधाएं बंद करनी चाहिए। केवल सुविधाएं ही नहीं बल्कि मतदान का अधिकार भी छीन लेना चाहिए। साध्वी ने आगे कहा कि एक व्यक्ति की पत्नी चाहें कितनी भी हो लेकिन बच्चे दो ही होने चाहिए।
लव जिहाद पर दी प्रतिक्रिया
विश्व हिंदू परिषद की नेता ने लव जिहाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान में लव जिहाद के नाम पर लड़कियों को फंसाया जा रहा है और उनका धर्मांतरण किया जा रहा है। उन्होंने राजस्थान सरकार से बेटियों को बचाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट की राजनीति छोड़कर हिंदू बेटियों को बचाने पर ध्यान दे।
यूपी में जल्द लागू होने वाला है जनसंख्या नियंत्रण कानून
बताते चले कि देश की लगातार काफी तेजी से बढ़ रही जनसंख्या चिंता का विषय बनी हुई है। आंकड़ों की मानें तो अगर इस पर लगाम नहीं लगता है कि तो आने वाले कुछ सालों में हम जनसंख्या के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देंगे। देश के कुछ राज्य इस कानून को अपने-अपने राज्यों में लागू करने की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। बीजेपी शासित यूपी में इस कानून को अंतिम स्वरुप दे दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन रविवार को इसकी घोषणा भी कर दी हैं। इसके साथ ही यूपी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।