पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सीबीआई की एंट्री भी हो गई है। बीते दिन यानी रविवार को अचानक ही सीबीआई ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची। दरअसल, कोयला घोटाले से जुड़े मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को समन करने के लिए CBI की एक टीम वहां पहुंची थीं। CBI ने रुजिरा से पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। जल्द ही रुजिरा CBI के सामने पेश हो सकती हैं। वहीं रुजिरा के साथ ही उनकी बहन मेनका गंभीर को भी CBI ने नोटिस दिया है।
रुजिरा को CBI को मिले नोटिस को लेकर चुनाव से पहले बंगाल का सियासी पारा और ज्यादा चढ़ गया है। TMC सीबीआई की इस कार्रवाई की टाइमिंग पर सवाल खड़े कर रही है। इसी बीच रुजिरा बनर्जी का नाम खासा चर्चाओं में आ गया है…कौन हैं रुजिरा बनर्जी? जिस मामले में सीबीआई ने उन्हें नोटिस दिया, वो आखिर है क्या? इससे पहले रुजिरा किन विवादों में घिरीं है? आइए आपको इसके बारे में बता देते हैं…
कौन हैं रुजिरा बनर्जी?
1988 में रुजिरा का जन्म कोलकाता में हुआ। वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी हैं। TMC में ममता बनर्जी के बाद अभिषेक दूसरी पोजिशन रखते हैं। रुजिरा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई कोलकाता से की और आगे की पढ़ाई के लिए जादवपुर यूनिवर्सिटी गईं। 24 फरवरी 2014 को अभिषेक और रुजिरा की शादी हुई थीं। दोनों की दो बेटियां और एक बेटा है।
पहले इस मामले में घिर चुकी है…
कोयला घोटाले से पहले रुजिरा एक और मामले में फंस चुकी है। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले रुजिरा दो किलो सोने के साथ कोलकाता एयरपोर्ट पक पकड़ी गई थीं। रुजिरा पर आरोप लगे थे कि वो बैंकाक से अवैध तरीके से सोना लेकर आई थीं। आरोप ये थे कि कस्टम अधिकारियों ने उनको एयरपोर्ट पर रोका, तो इस दौरान पुलिसवालों ने कस्टम अधिकारियों को धमकी दी। कस्टम विभाग ने रुजिरा के खिलाफ समन जारी किया था। इस समन को खारिज कराने के लिए रुजिरा ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। रुजिरा पर फिलहाल सोना तस्करी का भी केस चल रहा है।
क्या है कोयला घोटाले का मामला?
बात अगर कोयला तस्करी मामले की करें तो इसमें ये आरोप लगे हैं कि आरोपियों ने अवैध रूप से खनन किए कोयले को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों से चलाए गए रैकेट द्वारा कई सालों तक ब्लैक मार्केट में बेचा। CBI इस मामले में पिछले साल से जांच कर रही है। कोयला घोटाले का आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला फरार है। आरोप है कि अनूप लाला ने कुछ ट्रांजेक्शन अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी के बैंक अकाउंट में हुए, जो विदेश में है। CBI इन ट्रांजेक्शन को लेकर ही रुजिरा से पूछताछ करना चाह रही है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों में सीबीआई इस मामले में अपनी जांच में तेजी लाई है। हाल ही में CBI ने बंगाल में 4 जिलों की 13 जगहों पर छापेमारी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये छापेमारी विनय मिश्रा, व्यवसायी अमित सिंह और नीरज सिंह के ठिकानों पर हुई थी। छापे के दौरान कोई भी घर पर मौजूद नहीं था। वहीं 11 जनवरी को ED ने हुगली, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान में छापेमारी की थी।