गाजियाबाद में ‘श्री’ शब्द की वजह से बवाल, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने की मुस्लिम नेता की पिटाई

Ruckus in Ghaziabad due to the word Shri Hindu Yuva Vahini workers beat up Muslim leader
Source- Google

गाज़ियाबाद के मोदीनगर में एक मुस्लिम नेता ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने सभासदों पर भी मारपीट का आरोप लगाया. इस मारपीट की वजह ‘श्री” शब्द है और इस ‘श्री” की वजह से यहाँ पर बवाल हो गया है.

Also Read- गाजियाबाद में कपड़े प्रेस करने वाला बना करोड़पति, लोन के जरिए खड़ा किया 400 करोड़ का साम्राज्य. 

सभासद ने नाम आगे लिखा था ‘श्री’

जानकारी के अनुसार, लंकापुरी निवासी सलमान नगर पालिका के वार्ड दस से सभासद है और नगर पालिका की ओर से सभासदों के आवास पर नेम प्लेट लगाई गई है. नेम प्लेट पर वार्ड का नाम,नंबर और सभासद का नाम से पहले श्री लिखा है. वहीं इस श्री को लेकर बवाल हो गया औरनाम के आगे श्री शब्द लगाने पर सलमान की पिटाई कर दी गयी.

वहीँ इस मामले को लेकर सलमान का आरोप है कि हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े कुछ लोग नाम से पहले श्री नहीं हटाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि चुनाव जीतने के बाद ही मुझसे से रंजिश रखते हैं और नेम प्लेट पर नाम से पहले श्री नहीं हटाने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी. वहीँ इस मामले में गंभीर लेते हुए बुधवार को सलमान ने इसकी शिकायत एसीपी ज्ञानप्रकाश से की और इसके बाद वह नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंच गए. बुधवार दोपहर को उन्होंने इस मामले की शिकायत एसीपी से की और शाम को नगर पालिका परिषद पहुंचकर मुझे बेरहमी से पीटा तथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने की पिटाई 

वहीं उन्होने ये भी बताया कि शाम के समय हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता गाड़ी में भरकर वहां पहुंचे और उन्हें कार्यालय से खींचकर बुरी तरह पीटा. वहीं इस घटना की सूचना के बाद पालिका के अन्य सभासद भी वहां पहुंच गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

वहीं इस घटना के बाद एसीपी और एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. वहीँ इस बीच हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. इसी के साथ एसीपी मोदीनगर को मामले की जांच सौंपी गई है और कहा है कि किसी को भी शांति व्यवस्था नहीं बिगाड़ने दी जाएगी. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Also Read- जानिए कौन थे वो लोग जिन्होंने संसद के अंदर और बाहर मचाया हड़कंप. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here