कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘उत्तर दक्षिण’ को लेकर दिए बयान पर हंगामा कम होने का नाम नहीं ले रहा। जहां पहले इस बयान को लेकर बीजेपी ने राहुल को जमकर घेरा और उनको ‘एहसान-फरमोश’ तक बता दिया। वहीं अब इस बयान को लेकर गांधी अपनी पार्टी में भी घिरने लगे हैं। राहुल के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी दो धड़े में बंट गई।
एक तरफ तो कई कांग्रेस नेता, राहुल गांधी के इस बयान का बचाव करते आ रहे हैं। तो वहीं कुछ नेता इसको लेकर अलग बयान भी देते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने राहुल के बयान पर जो प्रतिक्रिया दी, उस पर बहस छिड़ी है। कपिल सिब्बल ने राहुल के बयान पर सफाई देने की जगह उनको नसीहत ही दे डाली।
कपिल सिब्बल के बयान पर मचा बवाल
बुधवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने नसीहत देते हुए कहा कि मतदाताओं को हमेशा सम्मान करना चाहिए। कपिल सिब्बल ने कहा कि वोटर्स का सम्मान करना चाहिए। चाहे वो उत्तर से हो या फिर दक्षिण से। मतदाता समझदार होते। वो अपने अधिकारों के बारे में जानते हैं। उन्हें पता होता है कि किसे वोट देना है। चाहे वो उत्तर के राज्य से, दक्षिण के, बंगाल से हो या किसी दूसरे इलाके से।
कांग्रेस नेता आगे बोले कि ये बीजेपी है, जो देश को बांटने का काम कर रही। लेकिन राहुल गांधी ने जो कहा वो ही इसके बारे में बता सकते हैं कि उन्होनें किस संदर्भ में ये बयान दिया।
सिब्बल के इस बयान पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भड़क गए। उन्होनें कपिल सिब्बल पर हमला बोलते हुए कहा- ‘सम्मान के साथ जो साइडलाइन हैं वो लेक्चर देना बंद करें। कांग्रेस को जरूरत है जो ग्राउंड पर हो ना कि 24 घंटे प्रवचन देने वालों की।
इसके अलावा कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राहुल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘राहुल ने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की। मुझे इसमें किसी क्षेत्र का अपमान नहीं दिखता। राहुल ही इस पर सफाई दे सकते हैं। कांग्रेस ने देश को एक समझा। हमने कभी क्षेत्र, भाषा और धर्म के आधार पर लकीर नहीं खींची।’
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
आपको बता दें कि हाल ही में केरल में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- ‘पहले 15 साल के लिए मैं उत्तर से सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना बहुत ताजा था क्योंकि अचानक मैनें पाया कि लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और ना केवल सतही तौर पर बल्कि मुद्दों के विस्तार में जाते हैं।’
राहुल आगे कहते हैं- ‘मैं अमेरिका के कुछ छात्रों से बात कर रहा था और मैनें कहा कि मुझे केरल जाना बहुत अच्छा लगता है। ये इसलिए नहीं क्योंकि स्नेह है। बल्कि जिस तरह आप अपनी राजनीति करते हैं। अगर मैं कह सकता हूं तो जिस बुद्धिमत्ता के साथ आप अपनी राजनीति करते हैं। इसलिए मेरे लिए ये सीखने का अनुभव और आनंद है।’
राहुल के बयान पर भड़की बीजेपी
उनके इसी बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी के कई नेताओं जिसमें जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और एस जयशंकर जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल है। इस सभी नेताओं ने राहुल पर उनके बयान को लेकर जमकर निशाना साधा। अमेठी में राहुल को हराने वाली स्मृति ईरानी ने इस पर कहा- ‘एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है- थोथा चना बाजे घना।’