किसान आंदोलन को लेकर बिहार की सियासत में भी बवाल जारी है। विपक्षी पार्टियां किसानों के समर्थन में है और केंद्र सरकार से लगातार किसानों की मांगों को पूरा करने का आग्रह कर रही है। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर भी विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। कई पार्टियों ने केंद्र सरकार को गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के लिए सत्ताधारी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था।
लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू की बीजेपी नेताओं के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसी बीच बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता ने 26 जनवरी को लाल किले पर हुई घटना को सत्ता पक्ष की साजिश बताया है। साथ ही नीतीश कुमार पर कई सवाल उठाए हैं।
‘मियां-बीबी की सरकार सबकुछ भूल गई है’
शिवहर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक चेतन आनंद (Chetan Anand) ने बीते दिन शुक्रवार को इस मामले पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब भी कोई आंदोलन होता है तो उसे दबाने के लिए सरकार कोई न कोई नया प्लान करती है। आरजेडी विधायक ने बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कई तरह के आरोप लगाए।
उन्होंने कहा, वर्तमान की मियां-बीबी की सरकार सबकुछ भूल गई है। कल तक उन्हें विशेष राज्य का दर्जा याद था और आज ये सब कुछ भूल गए हैं। चेतन आनंद (Chetan Anand) ने कहा वे लोग भले ही भूल गए हैं लेकिन हमलोगों को सबकुछ याद है। उन्होंने सरकारी कंपनियों के निजीकरण को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए।
किसानों का कोई विकल्प नहीं
आरजेडी (RJD) नेता ने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों का निजीकरण करने में जुटी हुई है। देश में सब कुछ तैयार करने के लिए मशीन उपलब्ध है लेकिन किसान आज भी खेत में जाकर ही काम करते हैं। उनका कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने मधेपुर लोकसभा क्षेत्र के जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव पर जोरदार हमला बोला। चेतन आनंद ने कहा कि कोशी का विकास कैसे होगा, जब यहां का मुद्दा यहां के सांसद ही सदन में नहीं उठाते हैं। लेकिन जब बजट पास होता है, तो मेज जरूर थपथपाते हैं।
तेजस्वी यादव ने भी बोला था हमला
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बजट के दिन बिहार के सांसदों द्वारा संसद में मेज थपथपाने को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘साथियों, बिहार ने NDA को 40 में से 39 लोकसभा सांसद दिए लेकिन आम बजट में बिहार को क्या मिला? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज इत्यादि का क्या हुआ? चुनाव समाप्त होते ही बिहार को भूल गए फिर अगले चुनाव में झूठ और जुमलों की बारिश कर बिहारियों को ठगने का प्रयास करेंगे।‘