
वैश्विक
महामारी कोरोना वायरस का संकट एक बार फिर से देश में बढ़ने लगा हैं। महामारी
कोरोना के कहर के बीच रंगों का त्योहार होली भी आ रहा है। होली में संक्रमण बढ़ने के खतरे को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने
गाइडलाइन जारी किए। इसको देखते हुए अब आपको समूहों में होली मनाने से बचना होगा।
ऐसे में होली मनाने के साथ आपको गाइडलाइन का भी ध्यान रखना होगा ताकि आपके त्योहार
में अड़चन न आए।
दिल्ली सरकार की गाइडलाइन
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को
गाइडलाइन जारी कर लगाया सार्वजनिक जगहों पर होली मनाने समेत अन्य आयोजन पर रोक
लगाई। DDMA
ने कहा की दिल्ली में
कोरोना केसों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। सार्वजनिक जगहों पर त्योहार मनाने को
लेकर लोगों को जमा होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। ऐसे में सार्वजनिक
जगहों पर होली समेत किसी भी आयोजन पर रोक रहेगी।
DDMA
ने जिला प्रशासन, पुलिस और संबंधित अथॉरिटी को सख्त
निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सार्वजनिक
जगहों पर त्योहार मनाने के लिए लोगों को जमा नहीं होने दिया जाए। इसके साथ ही
स्क्रीनिंग,
टेस्टिंग, आइसोलेशन और सर्विलांस के नियमों
का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया गया है। यही नहीं नवरात्रि और शब-ए-बारात
जैसे त्योहार को भी सार्वजनिक तौर पर न मनाने की आदेश दी गई है।
इसके
अलावा जानें कहां-कहां क्या है नियम
गुजरात
के डिप्टी सीएम की सलाह, भीड़ में होली खेलने से
बचें
गुजरात सरकार ने होली
खेलने की इज़ाजत दी है, लेकिन
साथ में कुछ शर्तें भी रखी है। सीमित संख्या में होलिका दहन की इज़ाजत दी गई है।
वहीं रंग वाले दिन भीड़ में एक-दूसरे को रंग लगाने पर प्रतिबंध रहेगा। गुजरात के
उपमूख्यमंत्री नतिन पटेल ने कहा की लोगों को कम संख्या में होली जलाना होगा।
सार्वजनिक जगहों पर भी होली खेलने पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री के साथ हुए कोर
कमेटी की बैठक में ये सारे फैसले लिए गए, त्योहार
में सभी नियमों का पालन करना होगा, नहीं
तो नियमों का उल्लघंन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चंडीगढ़
में लगी रहेगी पाबंदियां
चंडीगढ़ में भी
सार्वजनिक होली समारोह पर रोक है साथ ही किसी भी होटल,रेस्ट्रोरेंट और क्लब में किसी भी
तरह की प्रोग्राम का अनुमति नहीं है। चंडीगढ़ उन राज्यों में से है जहां दूसरे लहर
में ज्यादा कोरोना केस मिले।
जानिए
UP सरकार की गाइडलाइन
यूपी सरकार ने होली के
मौके पर किसी प्रकार के जुलूस, यात्रा
व पार्टी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, नोएडा
जैसे बड़े शहरों और सोसाइटी में बिना किसी इज़ाजत होली का कार्यक्रम नहीं होगा।
MP में लॉकडाउन के बीच होगा होलिका दहन
मध्य प्रदेश में भी भीड़ में होली खेलने पर रोक लगी। मध्य प्रदेश सरकार ने पहले से ही कई जगहों हर रविवार लॉकडाउन का ऐलान किया था और होलिका दहन भी रविवार को ही है।
No comments found. Be a first comment here!