यूपी पुलिस की नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेडियो कैडेर में हेड ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप के 2400 से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया होगी। हेड ऑपरेटर के 936 पद, असिस्टेंट ऑपरेटर के 1374 पद और वर्कशॉप वर्कर के 120 पदों पर ये भर्ती होगी। इन पदो के लिए इच्छुक होंगे वो ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ये भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के जरिए की जाएगी और इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर uppbpb.gov.in पर सारी डिटेल्स और नोटिफिकेशन जारी कर दिए है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए 20 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 28 फरवरी होगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये की एप्लिकेशन फीस भी देनी होगी। जो भी 12वीं पास है, वो इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
हेड ऑपरेटर पदों के लिए आवेदक की उम्र 20 से 28 साल होनी चाहिए। इसी तरह असिस्टेंट पदों के लिए 18 से 22 साल होनी चाहिए। इस भर्ती की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को हर विषय में 50 फीसदी अंक लाना आवयशक होगा तभी वो पास माना जाएगा। ये परीक्षा ऑनलाइन होगी और 150 मिनट की इस परीक्षा में 400 अंक का पेपर होगा, चार विषय होंगे। हर विषय के लिए 100 अंक होंगे।