Real VS Fake 500 Rupee Note: अगर आपके पास भी 500 रुपये का नोट है, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। गृह मंत्रालय ने हाल ही में 500 रुपये के नकली नोटों को लेकर एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। मंत्रालय के मुताबिक, बाजार में बेहद उच्च गुणवत्ता वाले फर्जी नोटों की मौजूदगी पाई गई है, जिनकी पहचान करना आम इंसान के लिए काफी मुश्किल हो सकता है। लेकिन एक मामूली सी ग़लती की पहचान करके आप नकली नोट को पकड़ सकते हैं।
नकली नोटों में है एक छोटा लेकिन बड़ा फर्क- Real VS Fake 500 Rupee Note
मंत्रालय ने बताया कि इन नकली नोटों में ‘RESERVE BANK OF INDIA’ शब्द को गलत तरीके से छापा गया है। असली नोट में जहां ‘E’ अक्षर सही होता है, वहीं नकली नोटों में ‘E’ की जगह ‘A’ लिखा गया है। यह ग़लती इतनी सूक्ष्म है कि पहली नजर में पकड़ना आसान नहीं है, लेकिन सावधानी से देखने पर आप इसे पहचान सकते हैं।
कौन हैं सतर्क रहने वाले विभाग?
यह चेतावनी केवल आम जनता के लिए ही नहीं, बल्कि बैंकों, वित्तीय संस्थानों और जांच एजेंसियों के लिए भी जारी की गई है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI), फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU), CBI, NIA, SEBI, और सभी प्रमुख बैंक इस अलर्ट के दायरे में हैं। सभी को कहा गया है कि नकदी जांच के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए।
बैंकों को सख्त हिदायत, जनता से अपील
मंत्रालय ने नकली नोट की तस्वीर भी साझा की है ताकि बैंक कर्मचारी और आम नागरिक नोटों की जांच में चूक न करें। बैंकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि कैश हैंडलिंग स्टाफ नोटों की अच्छे से जांच करें। साथ ही, आम लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध नोट मिले, तो तुरंत पुलिस या नजदीकी बैंक को इसकी जानकारी दें।
कितने नकली नोट मौजूद हैं?
मंत्रालय ने यह भी स्वीकार किया कि नकली नोटों की सटीक संख्या का अंदाजा लगाना मुश्किल है। बाजार में नकली नोट कब और कितने फैले, इसका पूरा हिसाब नहीं होता। आमतौर पर तब जानकारी मिलती है जब कोई व्यक्ति नकली नोट बैंक में जमा करता है, लेकिन असल संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।
सरकार उठा रही है सख्त कदम
नकली नोटों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कानूनी और सुरक्षा स्तर पर कई कदम उठाए हैं। भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम, 1967 के तहत सजा का प्रावधान है। इसके अलावा, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), FICN कॉर्डिनेशन ग्रुप (FCORD) और टेरर फंडिंग एंड फेक करेंसी (TFFC) सेल जैसी संस्थाएं भी इस काम में लगी हुई हैं।
सतर्क रहें, जागरूक बनें
₹500 के नकली नोटों का प्रसार ना सिर्फ आपकी जेब पर चोट है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था पर भी सीधा हमला है। इसलिए जरूरी है कि हर नागरिक सतर्क रहे, नोट की जांच करे और संदिग्ध स्थिति में तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करे। एक छोटी सी सावधानी बड़ा नुकसान रोक सकती है।
और पढ़ें: Pahalgam Terror Bulldozer News: पहलगाम हमले में आदिल-आसिफ की पहचान के बाद एक्शन मोड में सुरक्षा बल – घर उड़ाए, बॉर्डर सील!