रेमंड ब्रांड जो इस समय अपनी टैगलाइन की वजह से नहीं बल्कि एक और वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, रेमंड ब्रांड इन दिनों तलाक विवाद को लेकर चर्चा में है. कंपनी के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी अलग हो रहे हैं और इस तलाक के बीच हो रहे खुलासों को लेकर ये तलाक इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है साथ ही गौतम सिंघानिया के अपने पिता के साथ किस तरह का बर्ताव किया और रेमंड कंपनी पर अपना हक़ जमा लिया इस बात का भी खुलासा हुआ है.
Also Read- उत्तरकाशी : सुरंग में फंसे श्रमिको को बचाने के लिए बुलाए गए रैट माइनर्स.
32 साल की शादी के बाद तलाक ले रहे हैं गौतम
कंपनी के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी 32 साल की शादी के बाद तलाक ले रहे हैं. गौतम सिंघानिया की नवाज मोदी ने गौतम पर बेटी निहारिका और उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है साथ ही रेमंड के फाउंडर विजयपत सिंघानिया ने भी कंपनी के चेयरमैन, एमडी अपने बेटे गौतम सिंघानिया पर भी बड़ा आरोप लगाया है. रेमंड के फाउंडर विजयपत सिंघानिया ने बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए बहू का साथ दिया है और बेटे पर आरोप लगाया है कि उनक बेटा गुस्सैल और घमंडी इंसान है और इन आरोपों की वजह से ये मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
गौतम सिंघानिया ने किया अपने पिता को घर से बेघर
रिपोर्ट के अनुसार, साल 2015 में विजयपत सिंघानिया ने अपन बेटे गौतम सिंघानिया को कंपनी का चेयरमैन और एमडी बना दिया. इसके बाद गौतम सिंघानिया का पिता के प्रति मिजाज बदल गया. गौतम ने पिता को कंपनी और घर दोनों से बेघर कर दिया और बुजुर्ग पिता को दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर हो गये और बड़ा घर होने का बावजूद विजयपत सिंघानिया को किराए के मकान में रहना पड़ा साथ ही उनकी चार प्राइवेट प्लेन सब उनसे उनके बेटे ने छीन लिया.
विजयपत ने बताई अपनी आपबीती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विजयपत ने अपने बदले हुए हालात को लेकर कहा था कि मेरे बेटे को मुझे सड़क पर देखकर खुशी होती. उसने जो मेरे साथ किया, वहीं अब अब वो अपनी पत्नी के साथ कर रहा है. पता नहीं वो कैसा इंसान है.
विजयपत सिंघानिया ने ये भी कहा कि मैंने अपने बेटे गौतम सिंघानिया को सब कुछ दिया, लेकिन उसने कंपनी की कमान लेते ही मुझसे सब कुछ छीन लिया. मेरे पास न कोई बिजनेस रहा, न घर. उसने जो शेयर का कुछ हिस्सा देने का वादा किया था, लेकिन, बाद में मुकर गया. वो मुझे सड़क पर देखकर बहुत खुश होता.
वहीं विजयपत ने अपनी जिंदगी से सीख लेते हुए कहा कि आप अपने बच्चों के लिए जो करना चाहते हैं करिए, लेकिन अपने जीते-जी अपनी सारी संपत्ति उन्हें कभी न सौंपे. उन्होंने कहा कि आपके मरने के बाद सब कुछ बच्चों को ही मिलने वाला है, लेकिन जीते-जीते सब उन्हें मत दें. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने उनसे न केवल उनका घर छीना, कारोबार सौंपा, बल्कि कार और ड्राइवर भी छीन लिया. इतना ही नहीं नाम के साथ चेयरमैन-एमेरिटस (अवकाश प्राप्त चेयरमैन) लिखने का अधिकार तक अपने पिता से छीन लिया.
गौतम सिंघानिया की पत्नी ने रखी ये शर्त
वहीँ जहाँ गौतम सिंघानिया ने अपने पिता के साथ इस तरह का व्यवहार किया तो वहीं अब उनकी पत्नी उनसे तलाक ले रही है लेकिन ये तलाक आसन नहीं है. दरअसल, गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के बीच तलाक के लिए नेटवर्थ में से 75 फीसदी हिस्सेदारी की शर्त सामने आई थी. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर गौतम, नवाज और बेटियों के बीच कंपनी बंटती है तो शेयरहोल्डरों (Raymond Shareholders) प्रभावित होंगे साथ ही कंपनी का कारोबार भी प्रभावित होगा जिसकी वजह से गौतम सिंघानिया पर बड़ी मुसीबत आ सकती है.