देश के चर्चित बाटला हाउस एनकाउंटर का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। इसको लेकर राजनीति गरमाने लगी है। इस मामले को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं को घेरा। दरअसल, बीते दिन एक कोर्ट ने बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया, जिसकी सजा का ऐलान 15 मार्च को किया जाएगा। कोर्ट के इस फैसले के बाद से ही ये मामला एक बार फिर से चर्चाओं में आया।
वोटबैंक की राजनीति का लगाया आरोप
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने इस मसले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होनें कहा कि ऐसी घटना को क्लोजर मिला, जो बीते कई सालों से सुर्खियां में थीं। देश की सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर कई पार्टियां आतंकियों के साथ खड़ी रहती हैं।
रविशंकर प्रसाद बोले कि कोर्ट ने बाटला हाउस मामले में ये पाया कि ये भारत की एकता पर हमला था। इसका आरोपी खुद को बचाने के लिए दिल्ली में लोगों से मिल रहा था। कई पार्टियां का मकसद था कि पुलिस को कमजोर करो और वोटबैंक की राजनीति करो। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि बाटला हाउस मामले को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बीएसपी, लेफ्ट और ममता जी ने नेशनल इश्यू बनाया। क्या वोटबैंक के लिए आतंकवाद की लड़ाई को ऐसे कमजोर किया जाएगा?
सोनिया-ममता पर बरसे केंद्रीय मंत्री
रविशंकर प्रसाद बोले कि कोर्ट की तरफ से ये साफ किया गया कि बाटला हाउस एनकाउंटर फेक नहीं था। तो क्या अभी भी सोनिया गांधी के आंसू निकल रहे हैं? सिर्फ यही नहीं केंद्रीय मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को घेरा। उन्होनें कहा कि ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर बाटला हाउस एनकाउंटर सच साबित हुआ, तो वो राजनीति छोड़ देंगी। अब बीजेपी उनसे ये पूछना चाहती हैं कि वो राजनीति कब छोड़ रही हैं।
‘अब देश से माफी मांगेंगे ये लोग’
रविशंकर प्रसाद आगे बोले कि बाटला हाउस एनकाउंटर पर हमने सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं के विवादित बयानों को सुना। अब कोर्ट के फैसले के बाद दिग्विजय सिंह का इसके बारे में क्या कहना है? केंद्रीय मंत्री ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या अब दिग्विजय सिंह, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी या सलमान खुर्शीद जैसे नेता अपने बयान को लेकर माफी मांगेंगे?
आपको बता दें कि 2018 में आरिज खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नेपाल बॉर्डर से आरिज की गिरफ्तारी हुई थीं। आरिज खान को बाटला हाउस एनकाउंटर में जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर मोहन शर्मा की हत्या का दोषी पाया गया।