अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। देशभर से चंदा इकट्ठा करने के लिए कई हिंदू संगठन अभियान चला रहे हैं। राम मंदिर निर्माण के लिए लोग बढ़-चढ़कर दान करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इसकी आड़ में कुछ लोग अवैध वसूली भी करने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हाल ही में ऐसा मामला सामने आया।
मुरादाबाद से सामने आया अवैध वसूली का मामला
राम मंदिर निधि समर्पण समिति के मंत्री प्रभात गोयल ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस में अवैध चंदा वसूली के लिए 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें विश्व हिंदू संगठन के पूर्व कार्यकर्ता भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने राम मंदिर निर्माण के लिए मिलते जुलते नाम की रसीद बना ली और लोगों से अवैध रूप से चंदा लेना शुरू कर दिया।
मिलती-जुलती रसीद छापकर की जा रही वसूली
गौरतलब है कि राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने का अभियान शुक्रवार से शुरू हुआ। आरएसएस और उसके अनुषांगिक संगठनों ने इसकी जिम्मेदारी संभाली है। चंदा इकट्ठा करने के लिए राम मंदिर निधि समर्पण समिति बनाई गई है, जो लोगों को रसीद देकर धनराशि एकत्रित कर रही है। समिति के सदस्य जब मुरादाबाद में उस क्षेत्र में पहुंचे तो उनको पता चला कि कुछ लोगों ने उनसे पहले ही चंदा इकट्ठा कर लिया। इस दौरान लोगों ने उनको रसीद भी दिखाई, जो मूल रसीद से अलग थी।
इससे पहले भी राम मंदिर के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आ चुका है। बीजेपी जिलाध्यक्ष राजपाल चौहान ने एक व्यक्ति के खिलाफ उनकी और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी की फोटो छपवाकर राम मंदिर के नाम पर चंदा लेने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। कई ऐसे मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग राम मंदिर के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं।
दान से जुड़ी जानकारी के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर
तो ऐसे में अगर आप राम मंदिर के चंदे के नाम पर हो रहे इस फ्रॉड से बचना चाहते हैं और मंदिर के लिए दान करना चाहते हैं..तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे करें।
इस तरह के फ्रॉड से लोग बच सकें, इसके लिए बैंकों के टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबर पर फोन करके आप दान करने से संबंधित सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।फ्रॉड के मामले सामने आने के बाद मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों को सचेत किया और बैकों के टोल फ्री नंबर जारी किए। चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट के बैंक अकाउंट तीन बैकों स्टेट बैंक अयोध्या, बैंक आफ बड़ौदा और पंजाब नैशनल बैंक में खोले गए हैं। इन अकाउंट में ऑनलाइन राशि जमा करने के लिए अकाउंट नंबर और IFSC कोड भी दिए गए हैं।
SBI का टोल फ्री नंबर- 18001805155
पीएनबी का टोल फ्री नंबर- 18001809800
राम मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बनाई गई है, जिसका नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट। अपनी इच्छानुसार लोग ट्रस्ट में दान दे सकते हैं। ट्रस्ट में लोग अलग-अलग तरीके से दान कर सकते हैं, जिसमें कैश, अकाउंट में भेजकर या फिर ऑनलाइन दान दिया जा सकता है। ट्रोल फ्री नंबर पर कॉल करके इससे संबंधित जानकारी हासिल की जा सकती हैं। दान देने के बाद रसीद भी तुरंत ही मिलेगी। इसके अलावा दान इकट्ठा करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके लिए कूपन छपवाए गए। कूपन में 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये की रसीद शामिल होगी।