आपने भी रैश ड्राइविंग करते हुए कई लोगों को देखा होगा। आज के समय में रैश ड्राइविंग के कारण एक्सीडेंट के काफी मामले सामने आने लगे हैं। खासकर युवाओं में ये ज्यादा देखने को मिल रहा है। सड़क पर स्टंट, गाड़ी तेज चलाना, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना जैसे तमाम मामलों के कारण सड़क दुर्घटना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आज कल लोग पब्लिक प्लेस पर भी स्टंट करने से पीछे नहीं हट रहे।
ट्रैफिक पुलिस की तमाम कोशिशों और बंदिशों के बावजूद लोग लगातार ऐसी गलतियां कर रहे हैं। ऐसा करके वो ना सिर्फ वो खुद को बल्कि दूसरे की जान को भी खतरे में डालते हैं।
ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 135 की पुस्ता रोड से भी सामने आया है। बाइक पर बैठे दो युवक रैश ड्राइविंग करते हुए नजर आ रहे है। इन युवकों ने हेलमेट तक नहीं पहना हुआ और वो सड़क पर उल्टी-सीधी बाइक चलाते नजर आ रहे है। ऐसा कर ना सिर्फ वो खुद की जान को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि उस सड़क से जा रहे बाकी लोगों को भी परेशानी में डाल रहे हैं।
युवाओं में रैश ड्राइविंग ये एक ट्रेंड से बना हुआ है। अपने आप को कूल दिखाने के चक्कर में वो बीच सड़क पर ही खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं। बीते दिनों एक ऐसी वीडियो भी वायरल हुई थीं, जिसमें बीच सड़क पर दो लड़कियां बेहद ही खतरनाक स्टंट करती नजर आई थीं। इन लड़कियों ने रेड टी-शर्ट पहनी हुई थीं। जिसमें से एक तो बाईक चला रही थी, जबकि दूसरी उसके कंधे पर बैठी थी। मामले के सामने आने के बाद उन दोनों को भाड़ी भरकम चलान भी चुकाना पड़ा।
ये तो सिर्फ ऐसा एक ही मामला है। ऐसे कई मामले सामने आते ही रहते है। सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन भले ही कितने भी कदम क्यों ना उठा लें। जब तक लोग सड़कों पर इस तरह की स्टंटबाजी करते रहेंगे, तब तक हादसों पर कंट्रोल करना मुश्किल होगा।