Ranveer Allahbadia Samay Raina Controversy: यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट क्रिएटर्स की जिम्मेदारी को लेकर अक्सर बहस छिड़ती रहती है। हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent एक बार फिर विवादों में घिर गया है। शो में मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ BeerBiceps ने ऐसा कुछ कह दिया, जिस पर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मच गया। वहीं, इसी शो को लेकर कुछ दिन पहले एक अन्य एपिसोड में अरुणाचल प्रदेश की कंटेस्टेंट जेसी नबाम (Jessy Nabam) के बयान ने भी बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था।
क्या कहा रणवीर अल्लाहबादिया ने? (Ranveer Allahbadia Samay Raina Controversy)
India’s Got Latent के हालिया एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी और कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा मौजूद थे। इस दौरान रणवीर ने एक प्रतियोगी से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने पूछा:
“क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे, या फिर एक बार उसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?”
This is beyond disgusting. How can anyone even think of something so vile?🤬
It’s disturbing, revolting, & utterly shameful🤬🤮
Anyone laughing at this needs to seriously reflect on their morals🙏🏻These sick minds should be put behind the bars🤬
#RanveerAllahbadia #samayraina pic.twitter.com/U9OjvKTl07— Mastikhor 🤪 (@ventingout247) February 9, 2025
रणवीर का यह सवाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और इसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
रणवीर अल्लाहबादिया के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स ने इसे बेहद अश्लील और शर्मनाक बताया। एक यूजर ने गुस्से में कहा,
“यह घृणित से भी परे है। कोई इतनी घिनौनी बात के बारे में सोच भी कैसे सकता है? यह परेशान करने वाला, घिनौना और बेहद शर्मनाक है। जो कोई भी इस पर हंस रहा है, उसे अपनी नैतिकता पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। इन बीमार दिमागों को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए।”
It is a matter of shame for us that people like #samayraina and #RanveerAllahbadia are flourishing in our society,
All youngsters who follows them please choose your idol wisely
It’s a time inspect our society as well we should adopt good content
pic.twitter.com/wSlUtoo7mt— DHAI KILO KA HAATH (@deolsforever) February 10, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा,
“यह हमारे लिए शर्म की बात है कि समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया जैसे लोग हमारे समाज में फल-फूल रहे हैं। जो युवा इनको फॉलो करते हैं, उन्हें अपने आदर्श सोच-समझकर चुनने चाहिए। हमें अपने समाज में अच्छे कंटेंट को बढ़ावा देना होगा।”
Fame & money are an addiction & despite having enough, most people blur boundaries between right & wrong chasing them more #RanveerAllahbadia really had no good reason to be on this platform knowing well the format
Have met this guy & only have good things to say about him.… pic.twitter.com/bjyOFrZxjw
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) February 9, 2025
समय रैना भी आलोचना के घेरे में
लोगों का गुस्सा सिर्फ रणवीर अल्लाहबादिया पर ही नहीं, बल्कि शो के होस्ट समय रैना पर भी निकला। कई यूजर्स का कहना है कि समय रैना के इस शो में खुलेआम फूहड़ता परोसी जाती है और इसका स्तर लगातार गिरता जा रहा है। यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर शो को बंद करने की मांग उठ रही है।
Imagine the Indian celebrities, business czars & politicians who invite or do podcasts with men like @BeerBicepsGuy & @ReheSamay
If vulgarity & obscenity had any limit, such men annihilated it
How long my brother Indians & @MIB_India be quiet on this?pic.twitter.com/sPeO9ECfqK
— Rohan Dua (@rohanduaT02) February 9, 2025
अरुणाचल प्रदेश में विवाद, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
जेसी नबाम के इस बयान को लेकर अरुणाचल प्रदेश में नाराजगी फैल गई। 31 जनवरी को ईटानगर पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई।
यह शिकायत अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के रहने वाले अरमान राम वेली बखा (Armaan Ram Welly Bakha) ने दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को लिखे अपने पत्र में कहा कि,
“जेसी ने India’s Got Latent में अरुणाचल प्रदेश के लोगों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की है। इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाए ताकि आगे से कोई भी जेसी की तरह हरकत न करे।”
शिकायत के अनुसार, इस एपिसोड में जज के तौर पर समय रैना के साथ कॉमेडियन आकाश गुप्ता और मल्लिक दुआ भी मौजूद थे।
समय रैना और रणवीर पर कार्रवाई की मांग
अब सोशल मीडिया पर समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। कई लोग समय रैना के शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि रणवीर को मिले सरकारी अवॉर्ड्स भी वापस लिए जाने चाहिए।
पीएम मोदी का दिया अवॉर्ड होगा वापस?
इस विवाद के बाद अब सोशल मीडिया पर एक और मांग उठ रही है कि रणवीर अल्लाहबादिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया बेस्ट क्रिएटर का अवॉर्ड वापस लिया जाए। कुछ लोग तो इस मामले में एफआईआर दर्ज करने तक की मांग कर रहे हैं।
गौरव तनेजा और अन्य यूट्यूबर्स की प्रतिक्रिया
मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा (Flying Beast) ने भी इस मामले पर अपनी राय रखते हुए समय रैना और उनके शो की कड़ी आलोचना की। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा,
“लगता है कि समय रैना पूरे यूट्यूब इंडिया को ही बैन करवाकर मानेगा।”
Lagta hai #SamayRaina poore YoutubeIndia ko cancel karwa ke hi maanega. @ReheSamay
— Gaurav Taneja (@flyingbeast320) February 9, 2025
इसके अलावा, कई अन्य कंटेंट क्रिएटर्स ने भी इस बयान की निंदा की है और इसे बेहद आपत्तिजनक बताया है।
क्या रणवीर या समय ने दी कोई सफाई?
अब तक इस विवाद पर न तो रणवीर अल्लाहबादिया और न ही समय रैना की कोई प्रतिक्रिया आई है। दोनों ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर गुस्सा बढ़ता जा रहा है और लोग इन दोनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रणवीर अल्लाहबादिया के इस बयान ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर्स को किस हद तक आज़ादी दी जानी चाहिए। क्या बोलने की आज़ादी के नाम पर इस तरह की अभद्रता को नज़रअंदाज किया जाना चाहिए, या फिर ऐसे कंटेंट पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए? यह विवाद आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है, और देखना होगा कि रणवीर और समय इस पर क्या सफाई देते हैं।