अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के आंदोलन में सबसे आगे रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और मुरली मनोहर जोशी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे. दरअसल, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उद्घाटन समारोह में ना पहुंचने की अपील की है और इस अपील को लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने स्वीकार भी कर लिया है.
Also Read- सीमा हैदर की तरह एक और पाकिस्तानी महिला शादी करने आई भारत, जानिए पूरा मामला.
महासचिव ने की नेताओं से की ये अपील
जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी का अयोध्या में बन रहे नए भव्य राम मंदिर का शुभारंभ होगा और इस मंदिर को शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जायेगा. वहीं इस दिन जहाँ नए भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा तो वहीं इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी रखी जायेगी और इस समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी.
वहीं इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों के चलते उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. दोनों बुजुर्ग हैं. इसलिए उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार भी कर लिया है.
चंपत राय इस कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये लोगों का विस्तृत विवरण देते हुए कहा, ‘दोनों (आडवाणी और जोशी) परिवार के बुजुर्ग हैं. उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है.’ आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे.
16 जनवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम
इसी के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, “प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी को शुरू होगी, जो 22 जनवरी तक जारी रहेगी.” पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को समारोह में शामिल होंगे.
आपको बता दें, ट्रस्ट की ओर से अभिषेक के लिए 3,000 वीवीआईपी समेत 7,000 लोगों को निमंत्रण भेजा है और ट्रस्ट ने देश भर से 4,000 संतों को भी आमंत्रित किया है. आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को नए मंदिर का शुभारंभ करेंगे और उनके ही हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी. कार्यक्रम की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख मेहमान होंगे और प्राण प्रतिष्ठा उनके ही हाथों से होगी.