उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार BJP की सरकार बन गई है। बीते दिन शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ली। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य समेत कुल 53 मंत्रियों ने शपथ ली।
योगी कैबिनेट में शामिल होने वाले कई मंत्रियों के नाम चौंकाने वाले थे। इस दौरान कई दिग्गजों का पत्ता भी काटा गया। वहीं इन सबके बीच सीतापुर सदर सीट से विधायक राकेश राठौर गुरु का मंत्री बनना खासा सुर्खियां बटोर रहा हैं। दरअसल, कुछ सालों पहले तक राकेश राठौर गुरु एक मैकेनिक थे। फिर उनकी किस्मत बदली और आज वो सीधा योगी सरकार में मंत्री बन चुके हैं।
7 साल पहले तक राकेश राठौर गुरु की गुरु ऑटोमोबाइल्स एंड रिपेयरिंग नाम से शॉप थीं। उन्होंने इसमें काफी मेहनत की और पैसा इकट्ठा करके कुछ पूंजी जमा करने के बाद अपना करोबार बढ़ाया और वहीं पास में गुरु बैटरीज के नाम से बैटरी का व्यवसाय भी शुरू कर दिया। आज के समय में भी उनकी ये दुकान मौजूद हैं। हालांकि गुरु ऑटोमोबाइल्स लगभग बंद हो गई। राकेश राठौर गुरु की राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही। यानी उनकी फैमिली की कोई पॉलिटिकल हिस्ट्री नहीं रहीं। राकेश राठौर काफी समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से जुड़े थे।
वो पिछले कई सालों से BJP के एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करते आ रहे है। इसके साथ ही वो स्कूटर मैकेनिक के तौर पर भी काम करते रहे। स्कूटर मैकेनिकी की इनको काफी अच्छी जानकारी हैं और इसके चलते ही दूसरे मैकेनिक इनको गुरु कहकर बुलाते थे। यही से इनका नाम राकेश राठौर गुरु पड़ गया।
राकेश राठौर गुरु से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा और है। दरअसल, साल 2017 में BJP से सीतारपुर सदर सीट से जो विधायक बने थे उनका नाम भी राकेश राठौर ही था। फर्क सिर्फ नाम के पीछे गुरु लगा होने का है। 2017 में गुरु ने उनका काफी समर्थन किया था। हालांकि इस बार राकेश राठौर ने BJP से बगावत कर दी और वो सपा में शामिल हो गए। हालांकि उनको सपा में टिकट नहीं दी गई।
वहीं यहां BJP ने राकेश राठौर गुरु को सीतापुर सदर सीट से चुनाव में उतार दिया। हालांकि इसको लेकर पार्टी को काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा था। इन सबके बावजूद राकेश राठौर ने चुनाव लड़ा और जीता भी। उन्होंने चार बार के विधायक राधेश्याम जायसवाल को हराया और विधायक बने। अब उन्हें इनाम इनाम के तौर पर योगी सरकार में मंत्री बना दिया गया है।
बताया जाता है कि राकेश राठौर ने कुछ समय पहले ही स्कूटर रिपेयरिंग का काम छोड़ा। हालांकि उनके छोटे भाई अतुल राठौर आज भी स्कूटर बनाने का काम करते हैं।