बीते दिन रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में थे। यहां राजनाथ ने ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile) का शिलान्यास किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ये कहते नजर आए कि दुनिया का कोई भी देश भारत की तरफ बुरी नजर से देखने की कोशिश ना करें, इसलिए हम ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं।
रक्षा मंत्री ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कि हम रक्षा के दूसरे उपकरण और हथियार बना रहे हैं। हम ब्रह्मोस मिसाइल बना रहे हैं। ये ब्रम्होस हम इसलिए बना रहे है, जिससे भारत पर कोई बुरी नजर न उठाकर देख सके। ना कि इसलिए बना रहे कि किसी देश पर हम हमला कर सके।
भारत की ताकत
साथ ही पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं उरी और पुलवामा की घटना आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं। किस तरह हमारे पड़ोसी देश ने आतंकवाद को अंजाम दिया। उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री ने फैसला लिया और हमने उस देश की धरती पर जाकर आतंकवादियों का सफाया किया। रक्षा मंत्री आगे बोले कि हमने एयर स्ट्राइक में भी कामयाबी हासिल की थी। इससे हमने ये संदेश दे दिया कि अगर कोई हम पर बुरी नजर उठाकर देखेगा तो हम सीमा पार करके भी कार्रवाई कर सकते हैं, ये भारत की ताकत है।
इस दौरान मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को हमेशा मैत्री और करुणा का संदेश दिया, लेकिन हमारी मैत्री, करुणा और शांति का संदेश मान्वता को ध्यान में रखते हुए है। इसका ये मतलब नहीं कि हम अपने देश की 135 करोड़ जनता की सुरक्षा पर किसी प्रकार की आंच भी आने दें।
मुस्कुराइये आप लखनऊ में हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि लखनऊ अब केवल इस बात के लिए नहीं होगा कि ‘मुस्कुराइये आप लखनऊ में हैं’ बल्कि लखनऊ अब दुश्मन देश के लिए दहाड़ने की बात भी कर सकता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। अब भारत की सैन्य क्षमताओं में इजाफा होगा और तमाम सभी व्यपारियों को काम मिलेगा।
यूपी विधानसभा चुनीव को देखते हुए ये शिलान्यास काफी महत्वपुर्ण माना जा रहा है। बीजेपी सरकार इस प्रोजेक्ट को बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम बता रही है। इस योजना से लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।