देश में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों का जमकर विरोध हो रहा है। सदन में भी इसपर जोरदार बहस हो रही है। सत्तारुढ़ एनडीए और विपक्षी पार्टियों के बीच जमकर बयानबाजियां हो रही है। बीते दिन राज्यसभा में पीएम नरेंद मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद के विदाई भाषण के दौरान कई लम्हों को याद किया और इस दौरान वह भावुक भी हो गए थे।
संबोधन के दौरान पीएम मोदी के आंखो से आंसू निकल पड़े थे। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी थी और कमेंट भी किए थे। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने विपक्ष के नेता के लिए पीएम मोदी के इस भाव और सम्मान की तारीफ की तो वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों ने इसे घड़ियाली आंसू भी बताया! इसी बीच राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।
पीएम सबसे अव्वल…
बीते दिन मंगलवार को मीडिया ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष से इस मामले में सवाल किया। जिस पर गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा, ‘सबसे बड़ी नौटंकी करने में अगर कोई माहिर है तो वो भाजपा के नेता और प्रधानमंत्री को अगर हम अव्वल करें तो कोई बुराई नहीं।‘ उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान का उस घटना का जिक्र किया, जब राहुल गांधी ने सदन में पीएम मोदी को गले लगाया था।
कांग्रेस नेता ने याद दिलाई पुरानी घटना
डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने मीडिया के सामने कहा, ‘आप देखिए राहुल गांधी ने कहा आइये प्रधानमंत्री जी हम सब मिलकर के इस देश का विकास करें, सबको साथ लेकर चले और जब गले मिलने लगे तो किस प्रकार से उन्होंने भाव दिखाए थे…आप सब के सामने है।‘
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ‘मोदी जब पहली बार लोकसभा आए तो उन्होंने झुककर इसकी दहलीज को नमन किया था लेकिन आज वे काले कृषि कानूनों पर बात करने को तैयार नहीं हैं। आप समझ सकते है उनकी कथनी और करनी में फर्क है।’