राजस्थान के अलवर में एक ऐसी घटना घटी, जिसको लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार बीजेपी समेत आम लोगों के निशाने पर आ गई। यहां की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। दरअसल, अलवर में एक दलित के साथ मॉब लिंचिंग की घटना सामने आईं। भीड़ ने नाबालिग को इतनी बुरी तरह पीटा कि वो बुरी तरह से घायल हो गया। फिर इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
बाइक से हुई टक्कर तो…
मामला अलवर जिले में बड़ौदामेव पुलिस थाना क्षेत्र के मीना का बास गांव का है। घटना 15 सितंबर की बताई जा रही है। हुआ कुछ यूं कि भटपुरा का रहने वाला 17 साल का योगेश बाइक पर जा रहा था। इस दौरान टूटी सड़क से बचते समय उसकी बाइक एक बच्ची से टकरा गई। जिसके बाद बच्ची के साथ जा रही महिला ने उसको इसके लिए पीटना शुरू कर दिया।
कुछ ही देर में वहां समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ जमा हो गई और वो उसे बेरहमी पीटने लगे। दलित युवक की तरह इतनी बुरी तरह मारपीट की गई कि उसे अस्पताल में एडमिट करना पड़ा। इलाज के दौरान योगेश की मौत हो गई।
परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा
मामले में मृतक युवक के परिजनों ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। रविवार दोपहर बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव अलवर-भरतपुर मार्ग पर रखकर विरोध भी जताया। परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की हैं।
मामले को लेकर बरसीं बीजेपी
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी भी गहलोत सरकार पर हमलावर हैं। कई बीजेपी नेता सीएम अशोक गहलोत को घेरते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। साथ ही इस मामले को लेकर लोगों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मामले पर ट्वीट करते हुए कहा- ‘अलवर में पहलू खां के मामले के बाद एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। इस बार मृतक 17 वर्षीय दलित युवक योगेश है, लेकिन हिंदुस्तान में सेक्युलरिज्म के ठेकेदार चुप हैं क्योंकि मारने वाले समुदाय विशेष से हैं, और मरने वाला दलित। भीम-मीम की दुहाई देने वाले भी नदारद हैं।’
इसके अलावा बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने घटना पर कहा कि दलित नाबालिग के साथ मॉब लिचिंग करना अपराध है। मामले में सीएम अशोक गहलोत को जवाब देना चाहिए।
आरोपियों पर कार्रवाई करने का दिया भरोसा
हालांकि घटना पर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि आरोपी कोई भी हो सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही मामले को लेकर मृतक योगेश की पिता की तहरीर पर 6 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने पहले से दर्ज मारपीट के मामले में हत्या की धारा 302 और SC-ST एक्ट की धाराएं भी जोड़ी।