दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, कहीं इमारतें ढहीं तो कहीं फटे बादल

Rain wreaked havoc Delhi, Himachal Pradesh and Uttarakhand
Source: Google

उत्तराखंड, हिमाचल और दिल्ली इस समय कुदरत के कहर से घिरे हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। मनाली और शिमला समेत कई जगहों पर बादल फटने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, हिमाचल में बादल फटने से 20 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। तीन लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। वहीं, उत्तराखंड के टिहरी जिले के पास घनसाली के जखनियाली और नौताड़ में बादल फटा। इसके अलावा मंदाकिनी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन की रेस्क्यू टीम सभी जगहों पर तैनात है। भारी बारिश से दिल्ली का भी हाल बुरा है।

और पढ़ें: वायनाड ने ताजा किए केदारनाथ त्रासदी के जख्म, 4 घंटे में तबाह हुए 22 हजार की आबादी वाले 4 गांव

हिमाचल में 40 लोग लापता

हिमाचल के कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से तबाही मची हुई है। इससे कई घर, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तीनों जगहों पर करीब 40 लोग लापता हो गए हैं। मंडी में एक शव मिला है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार से भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया था। राज्य में भारी बारिश का दौर छह अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण 48 सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली सेवाएं प्रभावित हुई हैं। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कुल्लू में भी बादल फटने की घटना सामने आई थी।

उत्तराखंड में भी हो रही है भारी बारिश

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। पहाड़ों पर कई जगहों पर हालात खराब हो गए हैं। राज्य की सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बहने वाली सभी नदियां भी उफान पर हैं। टिहरी जिले के घनसाली में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य के घायल होने की खबर है।

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से तबाही

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में दीवारें और घर गिर गए। भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में यातायात जाम और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। दिल्ली-एनसीआर में 27 से ज्यादा घर ढह गए। भारी बारिश के कारण 50 से ज्यादा पेड़ गिर गए। गाजीपुर के पास नाले में गिरने से एक महिला और बेटे की मौत हो गई। वहीं, ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक बस्ती में दीवार गिरने से झोपड़ी में सो रहे दंपति की मौत हो गई।

और पढ़ें: Wayanad Landslide: वायनाड पर कुदरत का कहर, अब तक 89 लोगों की मौत, वीडियो में तैरती दिखीं लाशें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here